एटा: ठंडी रोटी देने पर होटल मालिक को मार दी गोली, पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
एटा में दो युवकों ने होटल मालिक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों और होटल मालिक के बीच विवाद ठंडी रोटी देने पर हुआ था.
एटा. यूपी के एटा जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि ठंडी रोटी देने पर यहां एक होटल मालिक को दो युवकों ने गोली मार दी. गोली लगने से होटल मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दोनों आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार ये घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के बने सामने ज्योति होटल की है. बताया जा रहा है कि आधी रात दो युवक यहां खाना लेने पहुंचे थे. खाने के दौरान ठंडी रोटी देने पर युवकों और होटल मालिक के बीच बहस हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि युवकों ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से होटल के मालिक अवधेश यादव को गोली मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल मालिक पर हमला करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अवधेश यादव ज्योति नाम से होटल चलाते हैं. रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास दो लड़के आये और होटल मालिक पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: