देहरादून. पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिससे पूरे माल रोड पर जश्न का माहौल रहा. आधी रात तक पर्यटक सड़कों पर घूमते नजर आये और जैसे ही आधी रात को 12 बजे, वैसे ही पूरा शहर हैप्पी न्यू ईयर की आवाज से गूंज उठा. स्थानीय निवासियों के साथ ही नये साल का सादगी के साथ जश्न मनाया गया. नये साल का स्वागत करने के लिए मसूरी में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचे थे. मसूरी के अधिकतर होटल पहले ही फुल हो चुके हैं.
दिल्ली से आए पर्यटक सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह परिवार के साथ मसूरी में नया साल मनाने आये हैं. दिन में यहां का मौसम बहुत सुहाना है और धूप खिली है. हालांकि रात का मौसम सर्द जरूर है, लेकिन नये साल के जश्न में ठंड का पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर उत्तराखंड प्रशासन की ओर से कार्यक्रमों पर पाबंदी लगी हुई है. जिससे वे मायूस हुए.
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर रखी थी. यातायात के लिए भी विशेष इंतजाम किये गए थे. हुड़दंगियों से निपटने के लिए मालरोड पर पुलिस व पीएसी तैनात की गई. वहीं, यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान बनाया गया.
ये भी पढ़ें: