आगरा: अनलॉक होने के साथ ही आगरा के लोग ताजमहल को खोले जाने की मांग कर रहे हैं. भारत सरकार ने 15 जून तक के लिए स्मारकों को बंद कर रखा है. 15 जून के बाद स्मारक खुलेंगे या बंद रहेंगे, यह फैसला भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय करेगा. बहरहाल, देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमने और संक्रमितों की संख्या में कमी आने के साथ ही पर्यटन संस्थाओं ने 16 जून से ताजमहल समेत अन्य स्मारकों को खोलने की मांग उठाना शुरू कर दी है.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये खोला जाए
आगरा ही नहीं पूरे देश में टूरिज्म का गेटवे ताजमहल को कहा जाता है. ऐसे में आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री बड़े जोर शोर से मांग कर रही है कि, ताजमहल में covid प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए पर्यटकों के प्रवेश की इजाजत दी जाए. ताजमहल समेत देश के तमाम स्मारकों को 16 अप्रैल से बंद कर दिया गया था. ऐसे में 50 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है और आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह ठप पड़ी हुई है. कोरोना की पहली लहर में भी ताजमहल की 188 दिन की बंदी रही. 21 सितंबर 2020 को ताजमहल 188 दिन बाद खोला गया.
धीरे-धीरे डोमेस्टिक टूरिस्ट के भरोसे ही थोड़ी बहुत रौनक आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री में लौटती नजर आ रही थी. अचानक से एक बार फिर लॉकडाउन हो गया. आगरा के लोगों का कहना है कि, होटल इंडस्ट्री हो या एंपोरियम सेक्टर या फिर पेठा उद्योग यह सारी इंडस्ट्रीज पूरी तरह से ताजमहल और अन्य स्मारकों पर ही निर्भर हैं. आगरा के होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा कहते हैं कि, आगरा की होटल इंडस्ट्री पहले से ही बर्बाद पड़ी हुई थी. इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आने से रही सही कसर भी पूरी हो गई. ऐसे में वह स्थानीय प्रशासन से और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं तमाम तरह के टैक्स जैसे वॉटर टैक्स , प्रॉपर्टी टैक्स में होटल बंद रहने की वजह से राहत दी जाए ताकि कोरोना के दरमियान होटल इंडस्ट्री में थोड़ी जान आ सके.
होटल कारोबारियों ने की मांग
वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य होटल व्यवसायी अतुल तिवारी का कहना है कि, हम सरकार से जल्द से जल्द ताजमहल खोलने की मांग कर रहे हैं और साथ ही सरकार से टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज देने की भी पुरजोर मांग कर रहे हैं, क्योंकि आगरा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करीब 5 लाख लोग टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और होटल भी सीधे-सीधे टूरिज्म के चलने पर ही निर्भर करता है.
क्या कहना है गाइड नितिन का
कई सारे राष्ट्राध्यक्षों को ताज का दीदार करा चुके गाइड नितिन सिंह का कहना है कि, 15 जून के बाद ना केवल ताज खोला जाए बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू की जाएं और टूरिस्ट वीजा को भी जारी किया जाए. क्योंकि घरेलू पर्यटन के साथ-साथ आगरा में विदेशी पर्यटकों से ही अर्थव्यवस्था का चक्र घूमता है.
अनलॉक के जरिए, आगरा में कई तरह की रियायतें प्रशासन ने दी हैं, लेकिन ताजमहल समेत देश के तमाम स्मारक अभी भी 15 जून तक बंद हैं. ऐसे में ताजमहल की ओर जाने वाली गलियों में अभूतपूर्व सन्नाटा है और ताजमहल की जो गलियां हमेशा लोगों से गुलजार रहती थीं आज वहां इक्का-दुक्का व्यक्ति छोड़कर कहीं भी कोई भी नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में ताज के चाहने वाले ताज के दीदार को बहुत ज्यादा बेकरार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी के दो और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1092 नए मामले आए सामने