मिर्जापुर, एबीपी गंगा। यूपी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में आफत की बारिश लगातार हो रही है। मिर्जापुर में तेज बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। घंटाघर इलाके में शनिवार को तेज बारिश के बीच एक कच्चा मकान ढह गया। मकान के मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मकान ढहने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे से तीनों को बाहर निकाला। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।


मृतकों में सतीश (60), उनकी पत्नी माधुरी देवी (58) और बेटा किशन कुमार (24) शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।


बतादें कि राज्य के कई हिस्सों में बारिश के कारण 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। एहतियात के तौर पर कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी भी घोषित की गई है।