लगातार बारिश से बरेली में मकान भरभराकर गिरा, लिंटर काटकर महिला को मलबे से निकाला गया
यूपी के बरेली में भारी बारिश के चलते एक मकान भरभराकर ढह गया. इसके मलबे में एक महिला दब गई जिले कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
![लगातार बारिश से बरेली में मकान भरभराकर गिरा, लिंटर काटकर महिला को मलबे से निकाला गया House collapsed after heavy rain in Bareilly Uttar Pradesh ann लगातार बारिश से बरेली में मकान भरभराकर गिरा, लिंटर काटकर महिला को मलबे से निकाला गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/08ceeb8e7bc76e1fe93c70eb2b8781c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
House collapsed in Bareilly: बरेली में दो दिन से हो रही लगातार बरसात अब कहर ढाने लगी है. बरेली के शीशगढ़ में एक मकान भरभराकर गिर पड़ा जिसके मलबे में एक महिला दब गई. महिला को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
लिंटर काटकर मलबे से निकाली गई महिला
शीशगढ़ के पडौरी गांव में मकान ढह गया. मलबे के नीचे दबी महिला को कटर और हथौड़े से लिंटर काटकर निकाला गया. लगातार बारिश की वजह से पूरा घर ही भरभराकर गिर पड़ा. जिस वक्त घर का लिंटर और दीवारें गिरी उस वक्त घर में केवल एक महिला ही मौजूद थी. महिला मलबे के नीचे दब गई. ग्रामीणों की मदद से कटर और हथौड़ा से लिंटर को काटा गया और फिर महिला को निकाला गया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रावस्ती में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं, श्रावस्ती जनपद में रुक-रुक कर हो रही तीन दिनों से बारिश ने जलप्रलय ला दिया है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है. सड़कें तालाब हो चुकी हैं, वहीं घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे लोगों का घरों से निकलना दुश्वार है. घर और आंगन पानी में डूबा हुआ है जिससे लोगों ने अपना घर छोड़कर सड़कों पर अपना बसेरा बना लिया है.
घरों में घुसा पानी
श्रावस्ती जनपद में लगातार तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने नगरपालिका पंचायत और ग्राम पंचायतों की पोल खोल दी है. यहां सफाई के नाम पर सरकार लाखों रुपए खर्च करती है. वहीं, सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है. वहीं, बारिश के पानी ने कई घरों को डुबो दिया है. घरों के आंगन और घर के अंदर पानी भरा हुआ है. जिससे लोग सड़कों पर अपना बसेरा बनाए हैं.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)