मिलिए अक्षय कुमार उर्फ 'बाला' और 'हैरी' से
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था। जिसके बाद फैंस में इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। अब खिलाड़ी कुमार ने ‘हाउसफुल 4’का नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में अक्षय बिल्कुल नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को देखने के बाद आप भी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार करेंगे।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों बॉलीवुड में हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी पर खूब जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार अपनी हिट फिल्म‘हाउसफुल’फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘हाउसफुल 4’की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसके बाद फैंस में इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। अब कुछ ही देर पहले अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हाउसफुल 4’से अपना लुक और कैरेक्टर का नाम शेयर किया है। इस पोस्टर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। आप भी देखिए अक्षय का ये नया अंदाज
‘हाउसफुल 4’से अक्षय का ये नया लुक, उनकी को-स्टार कृति खरबंदा ने भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि ‘हाउसफुल 4’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में दो सदियों के टाइम को दिखाया गया है। फिल्म में राजाओं के समय के कुछ फाइट सीन भी दिखाए जाएंगे, लेकिन ट्विस्ट ये होगा कि, ये सभी सीन कॉमेडी होंगे।
आपको बता दे कि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं, साथ ही ‘हाउसफुल 4’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगडे, कृति खरबंदा, कृति सेनन,चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारें शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र चुनाव में ‘Goodwill Ambassador’ बनी धक-धक गर्ल माधुरी दिक्षित'मणिकर्णिका' के बाद अब इस सुपरहिट फिल्म की फ्रेंचाइजी में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे