पहले अक्षय की फिल्म के ट्रेलर ने धमाल मचाया, अब 'एक चुम्मा' नचाएगा!
काफी समय के बाद अक्षय कुमार की कोई कॉमेडी फिल्म आने जा रही है। इसीलिए खिलाड़ी कुमार के फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि चार और देशों में भी रिलीज किया गया है, जिसमें भारत, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई शामिल है। धमाकेदार ट्रेलर के बाद फिल्म का गाना 'एक चुम्मा' भी जल्द दर्शकों के सामने आने जा रहा है।
![पहले अक्षय की फिल्म के ट्रेलर ने धमाल मचाया, अब 'एक चुम्मा' नचाएगा! Housefull 4 song Ek Chumma: Akshay Kumar shares a teaser on social media account of the first track of this multi starrer film पहले अक्षय की फिल्म के ट्रेलर ने धमाल मचाया, अब 'एक चुम्मा' नचाएगा!](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/30104114/houseful-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। अभी हाल में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म‘हाउसफुल 4’का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ‘हाउसफुल 4’के 3 मिनट 36 सेकेंड के ट्रेलर को दर्शकों खूब पसंद भी कर रहे हैं। जैसा की फिल्म के पोस्टर्स रिलीज करते वक्त बताया गया था कि,फिल्म की कहानी 600 साल पहले और आज के जमाने यानी 2019 की दिखाई जाएगी। फिल्म का ट्रेलर हमें उन सभी यादों, फनी सीन और पैरोडियों को याद दिलाता है, जिन्हे हम पहले कई फिल्मों में देख चुके है। अब खिलाड़ी कुमार ने हाल ही में इस फिल्म के गाने 'एक चुम्मा' की एक झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन भी लिखा है कि, 'पहले ट्रेलर ने धमाल मचाया, अब एक चुम्मा नचाएगा! गाना कल आ रहा है!'
फिल्म ‘हाउसफुल 4’ इस दिवाली पर देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति करबंदा मुख्य भूमिकाओं में है और कॉमिक रोल में दिखाई देंगे। इन कलाकारों के अलावा इस मल्टीस्टारर फिल्म में राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, जेमी लीवर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 4’,26 अक्टूबर यानि दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है, लेकिन इस बार दिवाली के मौके पर अक्षय की ये फिल्म अकेली रिलीज नहीं हो रही है, 26 अक्टूबर को हाउसफुल 4 के साथ-साथ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' और राजकुमार राव- मौनी रॉय की फिल्म 'मेड इन चाइना' भी इसी दिन रिलीज होने जा रही हैं।
अब देखना होगा कि जब ये तीनों फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी तब, दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देतें हैं और किस फिल्म को नकार देते हैं।
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss-13 Recap: घर में मालकिन बनकर रहेंगी अमीषा पटेल, पहले ही दिन सलमान ने लगाई क्लॉस शाहरुख की बेटी सुहाना की पहली फिल्म का टीजर रिलीज, देखिए वीडियोट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)