जेनोबिया को देखते ही चाहने लगे थे बोमन ईरानी, पहली डेट में कर दिया था शादी के लिए प्रपोज
बोमन ईरानी की लव लाइफ ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती है। बोमन ईरानी ने सोशल मीडिया पर पहली बार खुलकर लिखा है। उन्होंने एक लंबी पोस्ट शेयर की है।
![जेनोबिया को देखते ही चाहने लगे थे बोमन ईरानी, पहली डेट में कर दिया था शादी के लिए प्रपोज How boman irani praposed his wife zenobia for marrige जेनोबिया को देखते ही चाहने लगे थे बोमन ईरानी, पहली डेट में कर दिया था शादी के लिए प्रपोज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/14180952/Boman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बोमन ईरानी ने एक से बढ़ कर एक फिल्में की हैं। कॉमिक रोल से लेकर विलेन तक के कैरेक्टर्स को जबरदस्त तरीके से पर्दे पर बोमन ने निभाया है। वो उन चुनिंदा अभिनेताओं में से गिने जाते हैं, जिन्होंने उम्र का एक दायरा पार करने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
आपको बता दें, बोमन ने लव मैरिज की थी। हालांकि उनकी लव-लाइफ उतनी चर्चा में नहीं रहती है। शादी के 35 साल के बाद बोमन ने अपनी पत्नी के साथ डेटिंग से लेकर प्रपोज़ल तक के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। इस बारे में वो अपने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट लिखा है कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को पहली ही डेट में प्रपोज कर दिया था, वो भी शादी के लिए।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लिखा कि 'पहले ये एक एकतरफा प्यार था। जेनोबिया मेरी वेफर शॉप पर आती थीं। उन से बात कर मेरा दिन बन जाता था। फिर उन्होंने लगातार आना शुरू कर दिया। मुझे पता चल गया था कि उन्होंने भी मुझे पसंद करना शुरू कर दिया है।'
View this post on Instagram
इसके बाद बोमन लिखते हैं, 'हमारी पहली डेट काफी अलग थी। मैंने आज की पीढ़ी की तरह शादी के बारे में पूछने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया। पहली ही डेट पर ही शादी के लिए मैंने प्रपोज कर दिया था।'
आगे लिखते हैं, 'जब उनके एग्जाम खत्म हो गए। हम हमारी पहली डेट पर गए। हमे मेन्यू भी नहीं मिले थे और मैंने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। मैंने बोल दिया था कि हमे शादी कर लेनी चाहिए। मुझे ज्यादा पहचाने की जरूरत नहीं थी। मुझे पता था कि वो मेरे लिए बनी हैं, लेकिन उन्होंने जो कहा वो हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा हां बिल्कुल क्यों नहीं, लेकिन रुको मैं अपना छाता तो भूल ही गई। बोमन के इस प्रपोज़ल को किस तरह से जेनोबिया ने टाला था, वो काफी दिलचस्प था। ख़ैर, दोनों की शादी हो गई और इस बात को 35 साल बीत गए हैं।
अपनी पत्नी जेनोबिया को साफ दिल का कहते हुए एक और क़िस्सा सुनाते हैं। वो कहते हैं, 'एक बार जब मैं एक शो का हिस्सा बनने जा रहा था, तब मेरे मैनेजर को पता चला कि शो का बजट ज्यादा है। ऐसे में मैंने अपनी पत्नी से सलाह मांगी कि क्या मुझे अपनी फीस बढ़ा देनी चाहिए या नहीं। इस पर जेनोबिया ने ऐसा करने से मना कर दिया, क्योंकि उसके मुताबिक मैं कॉन्ट्रैक्ट पहले ही साइन कर चुका था। अब भले ही मेरी पत्नी बिजनेस में बुरी हो सकती है, लेकिन दिल की साफ है।'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)