NEET-UG परिणाम में सीबीएसी के छात्र ही बाजी मार ले जाते हैं इसे गलत साबित करते इस साल के परिणामों के विश्लेषण से पता चलता है कि 13 बोर्डों के 50% से ज्यादा उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा 2021 क्वालीफाई की है. जबकि टॉप एक लाख योग्य उम्मीदवारों में नौ बोर्डों के 10% छात्र शामिल हैं.


एग्जाम क्वालीफाई करने वाले कुल 8.7 लाख उम्मीदवारों में से सीबीएसई के अलावा 66.5% अन्य बोर्डों से हैं. वहीं स्टेटवाइज बात करें तो 1-10,000 रैंकिंग में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है. कुल मिलाकर, नौ राज्यों ने 60% और उससे ज्यादा क्वालीफाइंग दर्ज किया है.इनमें  दिल्ली ने 76.6% का हाईएस्ट प्रतिशत दर्ज किया है. इसके बाद चंडीगढ़ (75%) का स्थान रहा.


नीट यूजी परफॉर्मेंस में सुधार के मामले में इस साल बिहार, यूपी पिछड़ा


इस साल NEET-UG परफॉर्मेंस में महत्वपूर्ण सुधार दिखाने वाले बोर्डों में गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र भी शामिल हैं. इस मामले में कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के बोर्ड के उम्मीदवार खास साबित नही हुए हैं. 2019 की तुलना में जिन बोर्डों ने क्वालीफाइंग प्रतिशत में सबसे ज्यादा कमी दिखाई है उनमें आंध्र प्रदेश (6.2%), बिहार (6.5%), केरल (7.1%) और मणिपुर (12.5%) शामिल हैं.


बिहार राज्य से इतने छात्र हुए क्वालीफाई


इस साल बिहार राज्य से 87 हजार 921 छात्र नीट यूजी परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे जिनमें से 48 हजार 400 क्वालीफाई हुए. 589 उम्मीदवारों ने 1 से 10000 के बीच रैंक हासिल की वहीं 3 हजार 289 ने 1 से 50 हजार के बीच रैंक पाई. 1 से 1 लाख के बीच रैंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 6 हजार 110 रही. जबकि बिहार बोर्ड के 53 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 23 हजार 809 ने परीक्षा पास की, वहीं 220 ने 1 से 10 हजार के बीच रैंक पाई और 1 से 50 हजार के बी रैंक पाने वालों की संख्या 1 हजार 349 रही.


यूपी के इतने छात्र ने पास की नीट यूजी परीक्षा 2021


वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड  के 91 हजार 783 छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा 2021 दी थी. इनमें से 34 हजार 24 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए. 168 छात्रों ने 1 से 10 हजार के बीच रैंक हासिल की, वहीं 1 से 50 हजार के बीच रैंक पाने वालों की संख्या 1462 रही.


मध्य प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हुए थे नीट-यूजी 2021 में शामिल


मध्य प्रदेश बोर्ड  से 50 हजार 582 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 17 हजार 434 छात्र क्वालीफाई हुए. 61 छात्रों को 1 से 10 हजार के बीच रैंक हासिल हुई. वहीं 1 से 50 हजार के बीच रैंक हासिल करने वालों की संख्या 423 रही.  


ये भी पढ़ें


UP Varanasi South Election 2022: वाराणसी दक्षिणी सीट पर 8 बार से BJP का है कब्जा, कौन भेदेगा यह अभेद्य किला? जानें भविष्यवाणी


Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवा का मिजाज बिगड़ा, AIQ 'बेहद खराब', सरकार ने दी ये सलाह