देहरादून: उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. 11 मंत्रियों ने आज शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली है. सबसे पहले सतपाल महाराज ने शपथ ली. कुल 8 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. यहां जानिए कि उत्तराखंड का मंत्रिमंडल कितना अनुभवी है.
सतपाल महाराज: पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं वर्तमान में चौबट्टाखाल से विधायक हैं. त्रिवेंद्र सरकार में पर्यटन मंत्री रहे हैं. धार्मिक गुरु के रूप में भी बड़ी पहचान.
बंशीधर भगत: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कालाडूंगी से विधायक हैं, अपने क्षेत्र में काफी पकड़ रखते हैं. बीजेपी का ब्राम्हण चेहरा हैं.
हरक सिंह रावत: कोटद्वार से विधायक, चौथी बार विधानसभा चुनाव जीते हैं. पूर्व में कांग्रेस में रहे हैं. हरीश रावत, त्रिवेंद्र रावत की सरकार में भी मंत्री रहे हैं.
गणेश जोशी: तीसरी बार के विधायक, पहली बार मंत्री, पूर्व में फौजी रहे हैं वर्तमान में मसूरी से विधायक हैं.
अरविंद पांडेय: ऊधम सिंह नगर जिला से विधायक, संघ से जुड़ाव रहा है. त्रिवेंद्र रावत की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं.
सुबोध उनियाल: नरेंद्रनगर से विधायक, त्रिवेंद्र सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं. पहले कांग्रेस में व फिर बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के करीबियों में से एक हैं.
यशपाल आर्य: बाजपुर से विधायक, 2002 से कई बार मंत्री रहे. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे. कांग्रेस से बीजेपी में 2017 चुनाव में आये.
बिशन सिंह चुफाल: पिथौरागढ़ की डीडीहाट सीट से विधायक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं.
धन सिंह रावत: पहली बार के विधायक, आरएसएस से काफी जुड़ाव रहा. त्रिवेंद्र रावत की सरकार में भी मंत्री रहे और अब तीरथ सिंह रावत ने भी उन्हें अपने कैबिनेट में जगह दी.
रेखा आर्य: सोमेश्वर से विधायक. कांग्रेस से बीजेपी में 2017 में चुनाव से पहले आयीं, त्रिवेंद्र रावत के मंत्रिमंडल में भी रही हैं.
स्वामी यतीश्वरानंद: हरिद्वार ग्रामीण से विधायक. 2017 में हरीश रावत को 12 हजार वोटों से चुनाव हराया था. तीरथ रावत की सरकार में पहली बार मंत्री बने.
यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट