Uttarakhand Bypoll: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उप चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कांग्रेस इस उपचुनाव के लिए कितनी तैयार है ये बड़ा सवाल है. दरअसल सीएम धामी के लिए अपना इस्तीफा देने वाले कैलाश गहतोड़ी ने करीब पांच हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल को इस सीट पर हराया था. अब चंपावत के विधायक गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीएम धामी के लिए ये सीट खाली कर दी है. 


उपचुनाव के लिए कांग्रेस कितनी तैयार
उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 19 सीटों पर सिमट गई थी. जबकि बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ जीतने बावजूद भी सीएम धामी खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए. जिसके बाद नियमों के मुताबिक अब वो चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. बीजेपी अभी से सीएम धामी की एतिहासिक जीत का दावा कर रही है ऐसे में ये देखना होगा कि कांग्रेस उनके सामने किसे अपना प्रत्याशी बनाती है. क्या कांग्रेस यहां से प्रत्याशी रहे हेमेश खर्कवाल पर ही भरोसा जताएगी या फिर किसी और मजबूत विकल्प को आजमा सकती है. 


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये दावा
उपचुनाव को लेकर जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चंपावत सीट पर प्रत्याशी रहे हेमेश खर्कवाल से भी पार्टी इस सीट पर चुनाव को लेकर चर्चा करेगी और उनकी राय लेगी. पार्टी हित में जो निर्णय होगा वो लिया जाएगा. माहरा ने कहा कि हम गंभीरता के साथ इस उप चुनाव को लड़ना चाहते हैं. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने उप चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी शिद्दत के साथ हर राजनीतिक चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. रावत ने कहा कि हम लोगों से कहेंगे कि लोकतंत्र के लिए कांग्रेस को शक्ति दीजिए. 


कांग्रेस के अंदर गहन मंथन


उपचुनाव में कांग्रेस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने साफ कह दिया है, कि बड़ी सूझ-बूझ के साथ कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरेगी. करण माहरा भी इस चुनाव को गंभीरता के साथ लड़ना चाहते हैं. ऐसे में देखना ये भी होगा कि क्या कांग्रेस अपने पूर्व प्रत्याशी पर ही भरोसा जतायेगी या फिर किसी अन्य प्रत्याशी को सीएम धामी के सामने चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. चंपावत सीट पर सीएम धामी के चुनाव लड़ने की स्थिति साफ होने के बाद कांग्रेस के भीतर भी गहन मंथन शुरू हो गया है.  


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Bypoll: जानिए- क्यों पुष्कर धामी ने चंपावत सीट से ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया, कांग्रेस के सामने होगी ये चुनौती


Azam Khan News: इस बार घर पर ही ईद मना सकते हैं आज़म खान, हफ्ते भर में जेल से हो सकती है रिहाई