पंडित शशिशेखर त्रिपाठी।


एबीपी गंगा के एस्ट्रो शो समय चक्र में एस्ट्रो फ्रेंड ने विद्यार्थी जीवन से जुड़ी अहम घटना, परीक्षा पर बात की। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा सिर पर है और इस परीक्षा में राशि के अनुसार विद्यार्थियों किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा की घड़ी नजदीक आती जा रही है और अब एक-एक मिनट कीमती है यानी विद्यार्थियों को हर जगह से अपने को हटाते हुए केवल पढ़ाई पर ही फोकस करना होगा। राशि और लग्न के अनुसार हर विद्यार्थी में अलग-अलग मेधा होती है तो आज उन्होंने बाकी राशियों को लेकर बात की।


तुला राशि (Libra Horoscope)
इस राशि वालों के लिए जो बोर्ड की परीक्षा आ रही है, उसमें जो विषय अभी तक नहीं समझ में आ रहे थे या जो चीजें अभी तक नहीं याद हो रही थी वह अब इतनी जल्दी याद हो जाएगी। परीक्षा में आप बहुत अच्छे से लिख भी पाएंगे यानि अब ग्रहों का पूरा सपोर्ट आपके साथ है। बस आप मेहनत करिए और याद करें। याद करते समय ध्यान रखें कि आपका मुख उत्तर दिशा की ओर हो। वैसे यह चीज सभी बच्चों को याद रखनी चाहिए। ऐसा करना सभी के लिए उत्तम है क्योंकि परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रश्न हैं उत्तर ही आपको देना है इसलिए उत्तर की ओर मुंह करके उत्तर याद करें और अच्छे से लिख कर आइए।


उपायः-
तुला राशि वालों को परीक्षा के लिए जाते समय किसी शिव मंदिर में शिव लिंग पर जल अर्पित करके प्रणाम करके जाना चाहिए महादेव की कृपा से आप मेधावी बनेंगे।


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
इस राशि के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा में ग्रहों का पूरा सहयोग मिलेगा। कंबाइंड स्टडी करना बहुत लाभकारी रहेगा। एक दूसरे से पार्टियों को प्रश्न याद करके सुनाना आपके लिए लाभदायक होगा। कोशिश करें कि बहुत देर रात तक पढ़ाई न करें जल्दी सो जाएं और जल्दी उठकर कंठस्थ करने वाली चीजें याद कर लें। वृश्चिक राशि के बच्चों की मेहनत रंग लाएंगी। पिता की आज्ञा का पालन करना और पिता से आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत फायदेमंद रहेगा।


उपायः-
बच्चों देखिए यदि संभव हो तो परीक्षा केंद्र तक यदि पिता आपको ड्राप करने जाएं तो बहुत ही शुभ रहेगा।


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
धनु राशि के विद्यार्थियों को परीक्षा पहाड़ की तरह दिखाई देंगी। मन में अज्ञात भय रहेगा। जिसके कारण पढ़ते समय इतनी अधिक चिंता रहेगी कि क्या पढ़ रहे हैं। यह समझ में नहीं आएगा इसलिए बिना टेंशन लिए पढ़ाई करनी चाहिए और कला क्षेत्र के विषयों में अच्छे अंक आने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। एक बात ध्यान में रखनी है कि परीक्षा के दौरान बाजार का भोजन या कोई भी फास्ट फूड से संबंधित खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि राहु आपके पेट में इंफेक्शन कराने की फिराक में है।


उपायः-
परीक्षा देने जब निकले तो एक छोटी सी कटोरी में दो चम्मच शहद लेकर उसका भाव माता सरस्वती को लगाएं और उसके पश्चात उत्तर की ओर मुंह करके वह शहर चाट ले ऐसा करने से निस्संदेह बहुत लाभ होगा।


मकर राशि (Capricorn Horoscope)
इस राशि के विद्यार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह इस बात की गलतफहमी में बिल्कुल न रहें कि जो चीजें उन्होंने 15 दिन पहले याद कर ली थी वह अब याद हैं। जब माता-पिता यह कहते हैं कि तैयारी कर लो और पढ़ाई कर लो तो अक्सर मकर वाले यह कहते हैं कि मेरा सब तैयार है। आप चिंता मत करें तो ध्यान रहे वह धोखा खा जाएंगे। जो चीजें पहले आप पढ़ चुके हैं, पूरा चैप्टर सिलेबस आप खत्म कर चुके हैं फिर भी उसे दोबारा याद कर लेना चाहिए। समय हो तो जितना ज्यादा प्रैक्टिस कर लेंगे उतना ही लाभ होगा। अंतरिक्ष में ग्रह उसे विस्मृत करा सकते हैं। आप भूल सकते हैं इसलिए करत-करत अभ्यास जड़मति होत सुजान।


उपायः-
ध्यान रखना है कि एग्जाम के दौरान दूध जरूर पीना है और जब एग्जाम देने जाएं तो दही मिश्री या दही शक्कर या दही पेड़ा मां के हाथ से खाकर जाएं ऐसा करने से बहुत लाभ होता है. जो याद किया होता है वह पूरा याद रहता है और प्रश्न भी पढ़े हुए ही आते हैं


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
कुंभ राशि के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की तैयारी करते समय यह ध्यान रखना होगा कि पहले याद की हुई चीजें ज्यादा अच्छे से याद रहेंगी। जो कल ही पढ़ा था वह आज दिमाग से साफ हो चुका है। इसलिए पहले पड़े हुए प्रश्नों को दोबारा दोहरा लेना चाहिए। मुझे ग्रहों की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि पुराने पढ़े हुए प्रश्न ही आपको प्रश्नपत्र में दिखाई देंगे एक बात और ध्यान रखने वाली है कि अपनी हैंडराइटिंग को बहुत अच्छी रखें। थोड़ा संभाल कर रहें क्योंकि राहु आपके हाथों में प्रभाव डाल रहा है आप सही लिखें लेकिन लिखावट ठीक न होने से एग्जामिनर को समझ में न आए और आपको नुकसान हो जाएगा।


उपायः-
परीक्षा प्रारंभ होने के 1 दिन पहले लाल चुन्नी किसी देवी मंदिर में चढ़ानी चाहिए और मां भगवती से प्रार्थना करनी चाहिए कि मां मुझे बुद्धि दो मुझे विद्या दो ताकि मैं अच्छे अंक प्राप्त कर सकूं।


मीन राशि (Pisces Horoscope)
इस राशि के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान आलस्य बहुत आएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि बहुत एक्टिव रहना है। ग्रहों की स्थिति थोड़े घुमावदार प्रश्नों में फंसा सकती है। इसलिए अपने प्रश्न पत्र को एक दो बार घर से पढ़ लेना चाहिए। राहु कंफ्यूज करने वाले प्रश्नों में बहुत एक्टिव रहता है और आपको ध्यान रखना है कि धैर्य के साथ समझना है और कंफ्यूज नहीं होना है। वैसे चिंता की बात नहीं है यदि मेहनत कर लेंगे तो परिणाम आपको अच्छे प्राप्त होंगे।


उपायः-
प्रत्येक मंगलवार को घर का बना हलवा हनुमान जी को भोग लगाएं और प्रसाद ग्रहण करें प्रसाद का वितरण करें ऐसा करने से विद्या व सिद्धियों की प्राप्ति होगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI