पंडित शशिशेखर त्रिपाठी।


एबीपी गंगा के एस्ट्रो शो समय चक्र में एस्ट्रो फ्रेंड ने आज विद्यार्थी जीवन से जुड़ी अहम घटना, परीक्षा पर बात की। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा सिर पर है और इस परीक्षा में राशि के अनुसार विद्यार्थियों किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा की घड़ी नजदीक आती जा रही है और अब एक-एक मिनट कीमती है यानी विद्यार्थियों को हर जगह से अपने को हटाते हुए केवल पढ़ाई पर ही फोकस करना होगा। राशि और लग्न के अनुसार हर विद्यार्थी में अलग-अलग मेधा होती है तो आज बात किस राशि और लग्न के अनुसार कैसे तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए।


मेष राशि (Aries Horoscope)
यह समय कठोर तप करने का है। मन को एकाग्र करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। अंतरिक्ष में शनि की स्थिति लिख-लिख कर याद करने के लिए कह रही है, इसलिए जो भी याद करें उसे लिखें जरूर। वहीं, बच्चों एक बात का और ध्यान रखना होगा कि अगर आपने कठोर तप कर लिया यानि लिख-लिख कर याद किया तो निश्चित रूप से आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा क्योंकि भाग्य के जो देवता हैं, वह आपको पूरा समर्थन दे रहें हैं लेकिन कर्म करके ही भाग्य का निर्माण करना होगा।
उपायः-
ऐसे में मेष राशि के बच्चों को अपनी मां की आज्ञा का पालन करना चाहिए। अगर मां ने पढ़ाई के लिए कहा है तो मन लगाकर पढ़ाई करें। बार-बार मां दुखी हो, वो आपके ऊपर चिल्लाए या डांटे, यह अच्छी बात नहीं है। मां यदि प्रसन्न रहेगी तो उनका आशीर्वाद आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में सहायता करेगा।


वृष राशि (Taurus Horoscope)
इस राशि के विद्यार्थियों ने अगर पहले से पढ़ाई नहीं करके रखी है तो तुरंत याद करना कठिन हो जाएगा क्योंकि स्मरण शक्ति देने वाला ग्रह बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है। ऐसे में सूर्य भगवान को प्रसन्न करें, उनको अर्घ्य दीजिए पिता को चरण स्पर्श करिए क्योंकि सूर्य भगवान की कृपा से ही परीक्षा में आप उत्तीर्ण होंगे। जिन विद्यार्थियों का मन पढ़ाई को टाल रहा है तो वह गंभीर परिणाम के लिए तैयार हो जाए।


उपायः-
परीक्षा प्रारंभ होने के पहले शिव मंदिर जाएं और नन्दी भगवान को पुष्प अर्पित करें। उनके चरणों को कुछ देर बैठकर दबाएं और उनसे अच्छे परिणाम के लिए प्रार्थना करें।


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह समय जी-जान से जुटने का है। मन करेगा कि सब कुछ पढ़ लेते हैं। ज्यादा से ज्यादा चीजें पढ़ेंगे तो ज्यादा से ज्यादा चीजें याद करने का प्रयास करेंगे, लेकिन एक बात ध्यान रखनी है कि जो भी पढ़ें उसको अच्छे से पढ़ना होगा। साथ ही अनसोल्ड पेपर का अभ्यास जरूर करना चाहिए। साथ ही आपको यह भी कैलकुलेट करना होगा कि किस पाठ से कितने प्रश्न हर साल आते हैं। थोड़ी सी प्लानिंग करनी होगी, थोड़े लॉजिक क्रिएट करने होंगे। अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन अगर आप हर चैप्टर थोड़ा-थोड़ा बिना याद किए पढ़ेगें तो कंफ्यूज हो सकते हैं क्योंकि राहु कंफ्यूज करने की पूरी कोशिश करेगा। बस आपको ध्यान रखना है कि कंफ्यूज न हो।


उपायः-
घर में दादी-दादा, नाना-नानी अगर है तो उनका आशीर्वाद लेकर ही परीक्षा के लिए जाएं।



कर्क राशि (Cancer Horoscope)
कर्क राशि के विद्यार्थियों के लिए स्थितियां ठीक चल रही हैं। इन लोगों ने बहुत अच्छे से तैयारी भी कर रखी है लेकिन जिन लोगों को याद नहीं है और उन्होंने पहले पढ़ रखा है तो वह एक बार पुनः पढ़ लें। ऐसा करने से पुरानी चीजें याद आ जाएंगी, खासतौर से छात्रों के लिए वह परीक्षाएं बहुत अच्छी जाएंगी। इस राशि वाले छात्रों को आलस्य नहीं करना चाहिए और न ही बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेटों के माध्यम से पढ़ाई करनी चाहिए।


उपायः- परीक्षा के पहले माता सरस्वती को प्रणाम करके उनका माल्यार्पण करके ही घर से निकलें।


सिंह राशि (Leo Horoscope)
सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कठिन रहेगी। ग्रहों की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रश्नपत्र में कठिन सवाल आ सकते हैं। इसलिए पहले से ही प्रश्नों को ठीक से तैयार करना चाहिए। अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि यदि स्वास्थ्य गड़बड़ हो गया तो पढ़ाई में बड़ा व्यवधान आ सकता है। खासतौर से गणित और रसायन विज्ञान को लेकर अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।


उपायः-
हनुमान चालीसा का पाठ करें और परीक्षा जब देने जाएं तो हनुमान जी के चरणों का वंदन कर माथे पर तिलक लगाकर जाएं।


कन्या राशि (Virgo Horoscope)
इस राशि के विद्यार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, पहले से जो पढ़ाई की है वह मस्तिष्क में मौजूद है। बस नियमित रूप से पढ़ाई करते चलें और आप देखेंगे कि पूरा सिलेबस तैयार हो जाएगा। हालांकि, यह बात ध्यान रखनी है कि किसी कुर्सी पर बैठकर ही पढ़ें। बिस्तर या आरामदायक स्थिति में बैठ कर पढ़ाई करने में आलस्य और नींद आएगी। बस मन लगाकर पढ़ाई करें आपको अच्छे नंबर प्राप्त होंगे।


उपायः-
परीक्षा के लिए निकलते समय गाय को और रोटी और गुड़ खिलाकर जाए प्रणाम करें। गौ माता के आशीर्वाद से आप सफल होंगे।