घर बैठे आसानी से जानें Bank Account Balance की जानकारी, जानिए-किस बैंक का कैसे चेक करें अकाउंट
Lockdown के समय में अगर आपको Bank Account Balance की जानकारी चाहिए हैं, तो आप घर बैठे में आसानी से ये जानकारी हासिल कर सकते हैं। जानिए-किस बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें।
एबीपी गंगा। कोरोना संकट के बीच हर किसी से घर पर रहने की गुहार लगाई जा रही है। इसी के चलते आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी भी की जा रही है। भीड़ इकट्ठा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए, इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। महामारी के इस समय में सरकार लोगों की आर्थिक चुनौतियों को कम करने के प्रयासों में भी जुटी है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 26 मार्च को 1,70,000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी। जिसके तहत सीधे गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचा भी शामिल था। फिर चाहे वो वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन हो या फिर महिलाओं के जनधन खाते में सहायता राशि, या किसानों की आर्थिक सहायता है। इस संकट के समय में आर्थिक मदद के रूप में सरकार ने महिलाओं के जन-धन खातों में 500 रुपये की पहली किस्त डलवा भी दी है।
अब लाभार्थी अगर ये जनना चाहते हैं कि उनके खाते में पैसे आए हैं या नहीं, तो ये जानने के लिए आपको बैंक जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। क्योंकि लॉकडाउन के इस समय में बैंक जाने की बजाय जितना हो सकें घर से अपने कामों को निपटाएं। आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे आप अपने बैंक अकाउंट खाते के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
किस बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक
SBI अकाउंट बैलेंस
खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करें। इसके अलावा SBI Quick ऐप डाउनलोड करके भी इसकी जानकारी घर बैठे हासिल की जा सकती है। सबसे खास बात ये है कि इस ऐप को आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राहक को 9223488888 पर एक मैसेज करना होगा। मैसेज में आपको 'REG AccountNumber' लिखकर Send करना होगा। उदाहरण से समझें, अगर आपको अकाउंट नंबर 12345431221 है, तो आपको 'REG 12345431221' लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है।
Bank of India अकाउंट बैलेंस
Bank of India के ग्राहक 09015135135 पर मिस कॉल करके अपना अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
HDFC अकाउंट बैलेंस
टोल फ्री नंबर 1800 270 3333 पर कॉल करके HDFC के ग्राहक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं, जबकि मिनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए 1800 1800 270 3355 पर कॉल करें। इसके अलावा आप इस नंबर पर 1800 270 3366 कॉल करके चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं। अकाउंट स्टेटमेंट के लिए 1800 270 3377 पर कॉल करें और मोबाइल बैंकिंग के लिए इस नंबर -1800 270 3344 का इस्तेमाल करें।
PNB अकाउंट बैलेंस
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करें, जिसके बाद आपको SMS के माध्यम से आप अपने अकाउंट के बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी। ये नंबर सर्विस बचत खाते और चालू खाते दोनों के बारे में बैलेंस की सूचना देगा। आप ग्राहक अपनी निकटतम ब्रांच पर जाकर इस सर्विस को चालू करा सकते हैं।
ICICI Bank अकाउंट बैलेंस
खाते का बैलेंस जानने के लिए 9594 612 612 पर मिस कॉल दें। या फिर 'IBAL' लिखकर 9215 676 766 पर मैसेज कर के भी आप बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Axis Bank अकाउंट बैलेंस
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 419 5959 पर कॉल करके एक्सिस बैंक के ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल करने के लिए इस नंबर- 1800 419 6969 पर कॉल करें।
IDBI Bank अकाउंट बैलेंस
इस नंबर पर-1800 843 1122 पर मिस कॉल करके ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। वहीं, मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए 1800 843 1133 पर कॉल करें।
Indian Bank अकाउंट बैलेंस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ग्राहक इस नंबर- 09289592895 पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। OBC अकाउंट बैलेंस ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 91 8067205767 नंबर पर मिस कॉल दें और घर बैठे आसानी से जानें अपने खाते का बैलेंस।UCO अकाउंट बैलेंस
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 092 787 92 787 या 1800 274 0123 नंबर पर कॉल करें और आसानी से जानें अपना अकाउंट बैलेंस, वो भी घर बैठे।
यह भी पढ़ें:
Lockdown के बाद इंडिगो विमान में नहीं परोसेगा भोजन, स्वास्थ्य-सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाए ये कदम SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, बैंक ने घटाई बचत खाते की ब्याज दरें