UP News: अब सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन चेक करें जमीन की जानकारी
UP News: आपको पटवारी या तसीलदार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. जमीन, प्लॉट या भूखंड की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं. वेबसाइट का नाम है यूपी भूलेख पोर्टल.
UP News: उत्तर प्रदेश में आपको जमीन का ब्यौरा हासिल करने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करा दी है. ऑनलाइन सुविधा मिलने से पैसे और समय की काफी बचत होगी. यूपी भूलेख पोर्टल (UP Bhulekh Portal) पर प्रदेश वासी जमीन से जुड़ी जानकारी घर बैटे हासिल कर सकते हैं. बता दें कि पहले जमाबंदी, खसरा, खतौनी, नक्शा के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था. अब राज्य के लोग घर बैठे यूपी भूलेख पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको इन स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.
जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइ कैसे चेक करें?
स्टेप 1- सबसे पहले upbhulekh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन सुविधाओं की सूची खुल जाएगी.
स्टेप 2- खसरा खतौनी की नकल देखने के लिए आपको खसरा नकल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
स्टेप 3- अगले पेज पर नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड भरने को कहा जायेगा. सही कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4- क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुला दिखाई देगा. आपको सही जिला, तहसील, ग्राम का चुनाव करना होगा.
स्टेप 5- अगले पेज पर खसरा नंबर, खाता नंबर, खातेदार के नाम से खोजा जा सकता है.
स्टेप 6- जानकारी भरने के बाद ग्रीन बटन को को दबाना होगा.
स्टेप 7- जमीन से जुड़े दस्तावेज फॉरमेट की शक्ल में दिखाई देंगे. आप जमीन के नक्शे का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
बता दें कि यूपी भूलेख पोर्टल कम्प्यूटराइज प्रणाली है. ऑनलाइन व्यवस्था करने का मकसद नागरिकों को तहसीलदार या पटवारी के शोषण से बचाना है. आप घर बैठे किसी भी वक्त दिन हो या रात जमीन से जुड़ी प्राप्त कर सकते हैं.