जानें- एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने का आसान तरीका, हैरान रह जाएंगे आप
अगर आप भी दो फोन नहीं रखना चाहते और एक ही फोन पर दो नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो ये काम कर सकते हैं।
व्हाट्सएप इंस्टैंट मेसेजिंग के लिए दुनिया का सबसे पॉप्युलर एप है। दुनियाभर में इस एप के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर हो चुके हैं। व्हाट्सएप में चैटिंग के अलावा और भी कई खास फीचर दिए गए हैं, जिसके जरिए हमें फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने में आसानी होती है।
व्हाट्सएप का इस्तेमाल आजकल पर्सनल के साथ ही प्रफेशनल काम के लिए भी होता है। अधिकतर यूजर अपने पर्सनल और प्रफेशनल व्हाट्सएप नंबर को अलग रखते हैं। दो व्हाट्सएप नंबर होने के कारण दो फोन रखने की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी दो फोन नहीं रखना चाहते और एक ही फोन पर दो नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं, तो हम आपको खास ट्रिक बता रहे हैं।
ये करें ट्राई ज्यादातर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन आजकल ड्यूल सिम-कार्ड स्लॉट के साथ आ रहे हैं। इसके जरिए यूजर एक हैंडसेट पर दो अलग-अलग नंबर यूज कर सकते हैं। व्हाट्सएप की जहां तक बात है, तो यह एक डिवाइस पर दो अकाउंट ऑपरेट करने की सुविधा नहीं देता। हालांकि, हुवावे और सैमसंग जैसी कुछ कंपनियों के डिवाइस हैं जो ड्यूल ऐप्स या ड्यूल मोड फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर एक चैट ऐप को दो अलग अकाउंट के साथ स्विच कर सकते हैं। गूगल प्ले से भी ऐसा किया जा सकता है।
दो डिवाइस पर ऐसे चलाएं व्हाट्सएप कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में ड्यूल ऐप फीचर को अलग-अलग नाम से और अलग लोकेशन पर देती है। यहां हम आपको कुछ पॉप्युलर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने डिवाइसेज में यह फीचर उपलब्ध कराते हैं।
शाओमी- MIUI ओएस पर चलने वाले शाओमी स्मार्टफोन में ड्यूल ऐप्स के लिए सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको ड्यूल ऐप्स का ऑप्शन मिल जाएगा।
सैमसंग- सैमसंग में यह फीचर ड्यूल मेसेंजर नाम से मिलता है। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर अडवांस फीचर ऑप्शन में जाना होगा।
ओप्पो- ओप्पो अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को क्लोन ऐप्स के नाम से दे रहा है। इसे सेटिंग्स में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है।
वीवो- वीवो स्मार्टफोन यूजर को यह फीचर ऐप क्लोन के नाम से मिलेगा। इसे सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं।
आसुस- आसुस इस ड्यूल ऐप्स फीचर को ट्विन ऐप्स के नाम से दे रहा है। इसे भी फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है।
हुवावे और ऑनर- इन दोनों कंपनियों के डिवाइसेज में यह फीचर ऐप ट्विन के नाम से मिलेगा।
कैसे यूज करें ड्यूल एप फीचर इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ड्यूल ऐप्स सेटिंग्स को ओपन करें। अब जिस ऐप को ड्यूपलिकेट करना है, उसे सिलेक्ट करें। मान लीजिए आपने यहां व्हाट्सएप को चुना है। व्हाट्सएप को सिलेक्ट करने के बाद फोन की होम स्क्रीन पर जाएं और ऐप लॉन्चर में दिख रहे दूसरे व्हाट्सएप लोगो पर टैप करें। अब इस व्हाट्सएप को दूसरे नंबर के साथ कॉन्फिगर करके अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ चैटिंग स्टार्ट कर सकते हैं।
गूगल प्ले से भी चला सकते हैं कई स्मार्टफोन यूजर एक ही सर्विस के लिए अलग-अलग अकाउंट बना लेते हैं, ताकि वे अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ को सही ढंग से मैनेज कर सकें। ऐसे में व्हाट्सएप के अलावा कई ऐसे ऐप हैं जिनके लिए यूजर्स को दो अकाउंट की जरूरत पड़ सकती है। गूगल प्ले ऐसे कई ऐप्स को सपॉर्ट करता है, जिनमें पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के लिए ड्यूल अकाउंट ऑपरेट किया जा सकता है। इसके लिए पैरेलल स्पेस, ऐप क्लोनर, मल्टिपल अकाउंट्स, मल्टी, ड्यूल स्पेस, सुपर क्लोन प्रो का इस्तेमाल किया जा सकता।