Uttar Pradesh History: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का इतिहास तकरीबन 4,000 साल पुराना है. यह राज्य गंगा-जमुनी सभ्यता का प्रतीक है. पहले इस राज्य पर आर्यों का कब्जा था. 400 ईसापूर्व में नंद और मौर्य ने इस राज्य पर राज किया. 14वीं शताब्दी में इस भूमि मुस्लिम शासक आए. 16वीं शताब्दी में मुगल आए.  यह राज्य महाभारत और रामायण का भी केंद्र बिंदू था.

  


उत्तर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास




उत्तर प्रदेश की इंद्रधनुषी भूमि हैं जहां कई संस्कृतियां फलती-फूलती हैं. इस भूमि पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया है. यह राज्य अशोक, हर्ष और अकबर समेत कई अन्य नायकों का कार्यक्षेत्र रहा है. वहीं सूरदास, तुलसीदास, कबीर, मीराबाई और रस्खान जैसे लोगों की जन्मभूमि है. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश इसी राज्य में दिया था.


उत्तर प्रदेश की स्थापना


उत्तर प्रदेश का गठन 1 अप्रैल साल 1937 को हुआ था तब इसका नाम यूनाइडेट प्रोविन्स था. वहीं इसे राज्य का दर्जा 24 जनवरी साल 1950 को मिला. यूपी की किताबों और अभिलेखागार में मौजूद दस्तावेजों के अऩुसार, 1834 तक यह राज्य बंगाल प्रेसीडेंसी के अधीन था. लेकिन जब अंग्रेजों को चौथी प्रेसीडेंसी बनाने की आवश्यकता महसूस हुई. तब उन्होंने चौथी प्रेसीडेंसी के रूप में आगरा प्रेसाडेंसी की स्थापित की. इससे पहले तीन प्रेसीडेंसी बंगाल, बॉम्बे और मद्रास थे. 


राज्य की बदलती रही राजधानियां


नवाबों के काल में अवध के नवाब सआदत अली खां ने फैजाबाद नाम के एक नए शहर का गठन किया और इसे अवध की राजधानी घोषित किया. जब अंग्रेजों ने राज्य पर कब्जा किया तो उन्होंने इसका पुनर्गठन करते हुए ‘संयुक्त प्रांत आगरा-अवध’ करते हुए इलाहाबाद को राजधानी घोषित किया.


साल 1834 तक राज्य की राजधानी इलाहाबाद रही लेकिन इसके बाद अंग्रेजों ने ‘उत्तर-पश्चिम प्रांत’ बनाते हुए नई राजधानी आगरा को बनाया. साल 1858 में तत्कालीन वायसराय लार्ड कैनिंग ने इलाहाबाद को फिर से राज्य की राजधानी बनाया. साल 1877 में इसे उत्तर पश्चिमी प्रांत और अवध के रूप में जाना जाने लगा. वहीं साल 1902 में पूरे प्रांत को आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाने लगा. अंत में साल 1921 में लखनऊ को राजधानी बनाया गया. 


देश का सबसे बड़ा राज्य


उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या 22 करोड़ है. अगर उत्तर प्रदेश राज्य न होकर एक देश होता तो आबादी के आधार पर यह चीन, भारत, अमेरिका, इण्डोनेशिया और ब्राजील के बाद छठवां सबसे बड़ा देश होता. वहीं इस राज्य का लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 908 है.


राज्य में जिलों की संख्या


उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जिलों वाला राज्य है. यहां कुल 75 जिले हैं. इसे 18 मंडलों में बांटा गया है. क्षेत्रफल की दृष्टी से लखीमपुर खीरी राज्य का सबसे बड़ा जिला है. उत्तर प्रदेश की सीमा नौ राज्यों को स्पर्श करती है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और दिल्ली. उत्तर प्रदेश गंगा के मैदान का एक उपजाऊ भूभाग है, यह राज्य 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यह देश के कुल क्षेत्रफल का 7.33 प्रतिशत के बराबर है.


उत्तर प्रदेश की भाषा की बात करें तो राज्य की भाषा हिन्दी है. इस राज्य में कई तरह की बोलियां बोली जाती हैं. हिन्दी के अलावा पश्चिमी यूपी में ब्रज, मध्य यूपी में अवधी और पूर्वांचल में भोजपुरी बोली जाती है. उर्दू भी एक बड़ी आबादी की मातृभाषा है.


यह भी पढ़ें


Bitcoin News: क्या बिटकॉइन अगले वित्तीय संकट का कारण बन जाएगा? एक टॉप अफसर ने कही ये बात


Ordnance Factory Launches: पीएम मोदी ने की 7 नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत, फाइटर प्लेन से लेकर पिस्टल तक किया जाएगा तैयार