नई  दिल्ली, पंडित शशिशेखर त्रिपाठी। 2020 में कैसा रहेगा आपका  बैंक बैलेंस। किस राशि के लोग वचत कर सकेंगे और किसको धन का नुकसान हो सकता है। इसके बारे में बताया है पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने।



2020 में कैसा रहेगा बैंक बैलेंस


मेष राशि




  • अचानक कोई धन मिल सकता है

  • 24 जनवरी के बाद निवेश में लाभ होगा

  • मार्च से जुलाई के बीच बैंक बैलेंस बढ़ेगा


वृष राशि




  • जनवरी महीने में धन का लाभ होगा

  • कम मेहनत में आसानी से धन मिलेगा

  • पत्रकारिता के लोगों को लाभ होगा

  • सितम्बर के बाद बैंक-बैलेंस स्थिरता आएगी


मिथुन राशि




  • आर्थिक रूप से दिक्कतें हो सकती है

  • धन सोच-समझ कर खर्च करें

  • अकाउंट में पैसा कम रहेगा

  • मार्च और अप्रैल में धन प्राप्त हो सकता है


कर्क राशि




  • अप्रैल में अच्छा धन मिल सकता है

  • माता-पिता से धन मिल सकता है

  • कृषि से संबंधित लोगों की स्थिति अच्छी रहेगी

  • सितम्बर और अक्टूबर में खर्च बढ़ेगा


सिंह राशि




  • पूरे साल आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी

  • धन का निवेश करते रहें

  • मार्च और अप्रैल में धन को लेकर तनाव रहेगा

  • कर्ज चुकाने में सफल होंगे


कन्या राशि 




  • पहले के मुकाबले इस साल स्थिति अच्छी रहेगी

  • बचत में कमी आएगी

  • निवेश करने में भी सफल होंगे

  • सितम्बर में बीमारी में खर्च हो सकता है


तुला राशि




  • इस साल आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी

  • कोई जमीन बिक सकती है

  • बैंक बैलेंस का ग्राफ कम होगा


वृश्चिक राशि




  • बैंक बैलेंस ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा

  • जुलाई के बाद धन रुकेगा

  • ननिहाल पक्ष से लाभ हो सकता है


धनु राशि




  • इस साल आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी

  • अचानक धन मिल सकता है

  • शिक्षा में धन खर्च होगा


मकर राशि




  • आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी

  • बैंक बैलेंस को लेकर धैर्य रखें

  • व्यापारियों के लिए फायदेमंद है


कुंभ राशि




  • मार्च से जून तक खर्च ज्यादा रहेगा

  • सितम्बर के बाद बचत शुरू होगी


मीन राशि




  • इस साल आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी

  • संतान को धन की प्राप्ति हो सकती है

  • व्यापारियों को लाभ होगा


यह भी पढ़ें:

गृहणियों के लिए कैसा रहेगा 2020, किससे होगा फायदा;क्या पहुंचाएगा नुकसान

इस तारीख को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या है इसका समय