कोरे पन्ने के रूप में आए बच्चों को शिखर तक पहुंचाना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी : निशंक
शिक्षक दिवस के मौके पर मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को संदेश दिया है।
नयी दिल्ली, एजेंसी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और कोरे पन्ने के रूप में शिक्षकों के समक्ष आए बच्चों को शिखर तक पहुंचाना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने संदेश में निशंक ने कहा, ‘‘बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं । गुरु ज्योति प्रदाता है।’’ उन्होंने कहा कि अध्यापन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में लगे सभी अध्यापकों के प्रति आज पूरा देश कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि शिक्षा का आधार श्रेष्ठ बने तथा शिक्षकों एवं शिक्षा के आधार पर ही देश एक बार फिर विश्व गुरू बने। हम इस दिशा में बढ़ भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चा कोरा पन्ना के रूप में शिक्षक के पास आता है और उसे शिखर तक पहुंचाना है।
निशंक ने कहा कि शिक्षक दिवस पर वह सभी अध्यापकों को बधाई देते हैं और उनके योगदान से नव भारत निर्माण सुनिश्चित हो सकेगा, ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं।