Rakhi Sawant वाले बयान पर विधानसभा स्पीकर की आलोचना, ट्वीट कर दी ये सफाई
यूपी विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने राखी सावंत और महात्मा गांधी को लेकर दिये बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कई ट्वीट कर अपने बयान पर सफाई पेश की.
![Rakhi Sawant वाले बयान पर विधानसभा स्पीकर की आलोचना, ट्वीट कर दी ये सफाई Hriday Narayan Dixit clarified on statement about Rakhi Sawant Rakhi Sawant वाले बयान पर विधानसभा स्पीकर की आलोचना, ट्वीट कर दी ये सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/b47cd924089452b9a08c11f12b45a47f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hriday Narayan Dixit on Rakhi Sawant: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को कहा कि अगर कोई कम कपड़े पहनने भर से महान बन जाता तो बॉलीवुड कलाकार ‘‘राखी सांवत (Rakhi Sawant) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से भी महान बन गई होतीं.’’ विधानसभा अध्यक्ष की इस बात पर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. हालांकि, इस बयान के बाद उन्होंने सफाई भी पेश की है. उन्होंने लोगों से भाषण का गलत मतलब निकालने की अपील की है.
बता दें कि उन्होंने यह बात उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में ‘प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन’ के दौरान कही. दीक्षित के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद दीक्षित ने कई ट्वीट करके इस संबंध में अपनी सफाई पेश की.
दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘‘सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं. वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है. जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था.’’
मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे। देश ने उन्हें 'बापू' कहा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी।
— Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) September 19, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता. महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे. देश ने उन्हें 'बापू' कहा, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी. मित्रगण मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करने की कृपा करें.
धन्यवाद.’’
ये भी पढ़ें:
Dengue in Mathura: मथुरा में तेजी से बढ़ें डेंगू के मामले, 24 घंटे में मिले 28 मरीज
UP BJP Politics: मिलकर भी नहीं हरा पाएंगे 'अब्बा जान' और 'चचा जान', जानें- किस बीजेपी नेता ने दिया ये बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)