सोशल मीडिया पर छिड़ी, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रौफ की वॉर
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रौफ की मच अवेटेड फिल्म 'वॉर' 2 अक्टूबर यानि गाधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली है । फिल्हाल इस एक्शन फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। इस फिल्म का टाइगर और ऋतिक के फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर और ऋतिक का एक डांस फेस ऑफ भी होने वाला है। फिल्हाल फिल्म के प्रमोशन के लिए अभी से सोशल मीडिया पर ऋतिक और टाइगर के बीच वॉर छिड़ चुकी है।
![सोशल मीडिया पर छिड़ी, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रौफ की वॉर Hrithik Roshan and Tiger shroff War begins on social media सोशल मीडिया पर छिड़ी, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रौफ की वॉर](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/10130932/zz-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मचअवेटिड एक्शन फिल्म वॉर का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस फिल्म में पहली बार ये दोनो हैंडसम हंक एक साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि, ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है। वैसे भी लंबे समय से ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के फैंस दोनो को एक साथ एक्शन करते हुए देखना चाहते थे। अब फैंस की ये ख्वाहिश पूरी होने जा रही है। फिल्म में दर्शकों को एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, साथ ही जबरदस्त फाइट सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म का प्रमोशन भी अपनी गति पकड़ रहा है। अभी हाल ही में फिल्म के एक्टर ऋतिक रोशन ने वॉर का नया पोस्टर अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है और साथ ही कैप्शन करते हुए लिखा है,
I’ve set my target. What about you? #WAR in cinemas on 2nd October #TeamHrithik #HrithikvsTiger @iTIGERSHROFF @vaaniofficial #SiddharthAnand @yrf pic.twitter.com/OKTLBsDUpX
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 10, 2019
इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए tweet कर लिखा था, 'इस वॉर का विनर कोई एक होगा। ऋतिक रोशन हारने के लिए तैयार हो?' जिसके बाद ऋतिक रोशन ने 'वॉर 'फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा हैः
I’m in it to win it! #WAR in cinemas on 2nd October #TeamHrithik #HrithikvsTiger @iTigerShroff @vaaniofficial #SiddharthAnand @yrf pic.twitter.com/m4O3mJ8u9S
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 10, 2019
इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक स्टंट को फिल्माया गया है। फिल्म में एक एक्शन सीन ऐसा भी शूट किया गया है, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ तोड़ने वाला जहाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस एक सीन को फिल्माने के लिए पूरी टीम को 5 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा था, क्योकि ये सीन उत्तरी ध्रुव की उस जगह पर शूट होना था जहां साल में एक बार 24 घंटे तक सूरज अस्त ही नहीं होता है। जिस जहाज पर इस सीन को फिल्माया गया है वो 300 फीट लंबा है और समुद्र की सतह पर तैरती 10 फुट गहरी बर्फ भी तोड़ सकता है।
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर यानि गाधी जयंती के मौके पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर और अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें:
अभय देओल की फिल्म 'हीरो' की रिलीज डेट आई सामने, फिल्म में विलेन बनकर करेंगे हीरो की धुलाई इस सुपरस्टार ने #MeToo मूवमेंट की वजह से छोड़ी थी गुलशन कुमार की बायोपिक, फिर हुई वापसी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)