नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अब ये दोनों स्टार अपनी इसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक शो में पहुंचे थे, जहां ऋतिक ने खुलासा किया कि, उनकी पहली फिल्म के बाद उन्हें 30 हजार शादी के प्रपोजल आए थे



ये तो हम सभी जानते हैं कि, ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जिसकी वजह से ऋतिक रातोंरात स्टार बन गए थे। उनकी पहली ही फिल्म के बाद ऋतिक की फीमेल फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई कि उन्हें 30 हजार शादी के प्रस्ताव आए थे। लेकिन उन्होंने सुजैन से शादी करके उन सभी लड़कियों का दिल तोड़ दिया। ऋतिक की फिल्म 'कहो ना प्यार है' जनवरी 2000 में रिलीज हुई थी और दिसम्बर 2000 में उन्होंने सुजैन खान से शादी रचा ली थी। लेकिन शादी के बाद भी लड़कियों में ऋतिक के लिए दीवानिगी कम नहीं हुई। बता दें कि शादी के 13 साल बाद उनका साल 2014 में तलाक हो गया था। ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दो बच्चे रेहान और रिधान हैं।



फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए IIFA Award में ऋतिक रोशन को बेस्ट डेब्यूटेंट का भी अवार्ड मिला। 'कहो ना प्यार है' को ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। इसी फिल्म से अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। इन सबके अलावा आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने अलग-अलग अवॉर्ड्स में 90 अवॉर्ड अपने नाम किए थे, जो कि अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।



फिल्हाल ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। 'वॉर' गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। इन दोनों सितारों के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने वाली हैं। फिल्म में वाणी के अलावा अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी नजर आएंगी।



अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ऋतिक और टाइगर की फिल्म वॉर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है, या फिर दर्शकों को निराश करती है।


यह भी पढ़ेंः


2020 की ईद पर 'राधे' बनकर आएंगे सलमान खान

क्या आप जानते हैं, अमिताभ से पहले इन सितारों को भी मिल चुका है 'दादा साहेब फालके अवार्ड'