बिहार समेत इन 5 राज्यों में टैक्स फ्री हुई सुपर-30, ऋतिक बोले- Thankyou
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर-30 लगातार रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलावा गुजरात और दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर-30 दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आ रही है और खास बात ये है कि बिहार समेत पांच राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। बिहार के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली की सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और गुजरात के सीएम विजय रुपामी ने फिल्म के टैक्स फ्री होने की घोषित की।
एक्टर ऋतिक ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मनीष सिसोदिया समेत सभी को धन्यवाद किया। बता दें कि मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि दिल्ली सरकार ने सुपर-30 फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, ताकि ये फिल्म दिल्ली के बच्चों और टीचर्च को प्रेरित कर सके। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में सुपर-30 के आनंद कुमार ने विजिट किया। वे देशभर के सभी टीचर्स के लिए प्रेरणादायी हैं, क्योंकि उन्हीं वजह से गरीब परिवारों के बच्चों का IIT-JEE का सपना पूरा हो सका।'
वहीं, ऋतिक ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को भी धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' हमारी मेहनत को इनाम देने के लिए और सुपर 30 को गुजरात में टैक्स फ्री करने के लिए..... थैंक्यू विजय रुपाणी जी। आपकी इस पहल से सुपर-30 भावुक हैं।' ऋतिक के अलावा सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद किया है।
गौरतलब है कि सुपर-30 को भारत के बाहर भी रिलीज किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, बारत में फिल्म ने 100 करोड़ का बेंचमार्क क्रॉस कर चुकी है और ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म 29 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते 104.18 करोड़ रुपये का बिजनेस ला चुकी है। बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार अदा किया है।
यह भी पढ़ें:
Netflix का बड़ा धमाका, लॉन्च किया अबतक का सबसे सस्ता प्लान