SLB की फिल्म 'Gangubai' में बनेगी Alia Bhatt और Hrithik Roshan की जोड़ी
सुपर 30 और वॉर जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक खुशखबरी आती दिखाई दे रही है। जी हां खबरों की माने तो ऋतिक संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ लीड़ रोल में दिखाई दे सकते हैं।

नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 'Super 30' और 'War'वॉर सक्सेस के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के सितारें बुलंदियों पर पहुंच गए हैं। वहीं खबरों की माने तो ऋतिक रोशन संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) में आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली आलिया के ओपोजिट ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते हैं, जिसके लिए फिल्म के मेकर्स की ऋतिक से बात भी चल रही है।
हाल ही में संजय ने अपने 2 बड़े प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' (Baiju Bawra)और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की अनाउंसमेंट की है। लेकिन अभी इसकी कास्ट को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। वहीं अगर ऋतिक रोशन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' में काम करने के लिए हामी भर देते हैं तो ये पहली बार होगा जब ऋतिक और आलिया एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
Shah Rukh Khan ने बचाई Aishwarya Rai की मैनेजर की जान Salman Khan ने शेयर किया वीडियोइस फिल्म के लिए अब तक आलिया भट्ट का नाम कंफर्म हुआ है। लेकिन फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि, आखिर आलिया के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कौन सा स्टार दिखाई देगा। लेकिन अब लगता है जैसे फैंस का ये इंतजार जल्दी ही खत्म हो जाएगा क्योंकि ऐसी खबर आ रही हैं कि, इस फिल्म के लिए SLB ने ऋतिक रोशन को अप्रोच किया है। ऐसी भी खबरें थी कि, इस फिल्म में अजय देवगन भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे।
आपको बता दे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' हुसैन जैदी की माफिया कमाठिपुरा पर बेस्ड होगी। इसमें गंगूबाई वैश्यालय की मशहूर मालकिन होती हैं जिसका किरदार आलिया निभाने वाली हैं।
यह भी पढ़ेंः
Saif Ali Khan की फिल्म 'जवानी जानेमन' नहीं होगी इस साल रिलीज, जाने क्या है वजहट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

