Badrinath Dham: भगवान विष्णु के पावन धाम और देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बद्रीनाथ धाम में इन दिनों सभा वालों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, जहां एक और नवरात्रि और दशहरा के पावन पर्व चल रहा है, वहीं बद्रीनाथ धाम इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार है, यहां चारों ओर जय बद्री विशाल के जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं, स्थानीय व्यापारी देवस्थानम बोर्ड सहित तमाम लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं. जानकारी के मुताबिक, अबतक 29 हजार श्रद्धालुओं ने भगवाल बद्री विशाल के दर्शन किये हैं.


ई-पास हटने के बाद यात्रियों का सैलाब 


चार धाम यात्रा से ई-पास हटने के बाद मानो चार धाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. बदरीनाथ धाम में इन दिनों से शाम तक जबरदस्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. हालांकि, कड़ाके की ठंड हो रही है, बावजूद इसके श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.


श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह 


वहीं, बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि, जब से पास की व्यवस्था को खत्म किया गया है उसके बाद से बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था देखने को मिल रही है या अपनों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा .है दूर-दूर से यात्री इस समय पर धाम दर्शनों के लिए आ रहे हैं. हालांकि, एक बात और है, इस समय बदरीनाथ धाम में सुबह और शाम के समय में कड़कड़ाती सर्दी भी यात्रियों को परेशान कर रही है, बावजूद इसके श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.



ये भी पढ़ें.


Dengue Case in Noida: नोएडा में अचानक बढ़े डेंगू के मरीज, अस्पतालों में जारी किया गया अलर्ट