खटीमा. उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र खटीमा के बनखंडी नाथ मंदिर में विशाल शिवरात्रि मेला का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर कमेटी के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 10 दिवसीय मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मेले की सुरक्षा और चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था को लेकर मुख्यतौर पर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने मेला कमेटी को कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.


विशाल शिवरात्रि मेला का आयोजन
हर साल की तरह ही इस साल भी 11 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर खटीमा के चकरपुर इलाके में पौराणिक बनखंडी महादेव में विशाल शिवरात्रि मेला का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और मंदिर कमेटी के बीच बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में शिवरात्रि मेला आयोजन को लेकर पुलिस और मेला कमेटी में विस्तृत चर्चा हुई.


मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक
इस अवसर पर जहां पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर कमेटी को मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया गया तो वहीं मंदिर कमेटी ने भी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस वर्ष भी मेला आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बात कही. शिवरात्रि मेले के 10 दिवसीय आयोजन में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मेला आयोजन में भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि विषयों पर मंदिर और पुलिस प्रशासन में व्यवस्थाओं को सही तरीके से किए जाने पर चर्चा हुई.


सुरक्षा व्यवस्था के साथ होगा शांतिपूर्ण मेले का आयोजन
चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धीरज वर्मा ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किये जाने और मंदिर कमेटी के सहयोग से शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराए जाने की बात कही. वहीं मंदिर कमेटी अध्यक्ष गोपाल बिष्ट ने कहा कि मेले के दौरान बाहर से आने वाले व्यापारियों और मेलार्थियों को मेला कमेटी की ओर से पेयजल, शौचालय, सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं पुलिस प्रशासन से तालमेल कर देने के लिए बनखण्डी महादेव मंदिर कमेटी पूरी तरह तैयार है. कोविड-19 संक्रमण के बाद इस वर्ष लगने वाले शिवरात्रि मेले में मंदिर कमेटी मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी कर चुकी है.


इसे भी पढ़ेंः


आज़ादी की 75वीं सालगिरह: जश्न के लिए PM की अध्यक्षता में गठित हुई हाई लेवल कमेटी, सोनिया, ममता और पवार का भी नाम


दिल्लीः अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 24 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद