गोंडा: गोंडा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मानव का पूरा कंकाल सड़क किनारे मिला. लोगों को जानकारी होने पर वहां पर भीड़ का जमावड़ा हो गया और आनन-फानन में मौके पर कोतवाली नगर पुलिस ने पहुंचकर मानव नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही डीएनए टेस्ट के लिए भी सैंपल भेजा जाएगा.


नर कंकाल मिलने पर उठे सवाल


पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग के पास का है, जहां पर मानव का नर कंकाल मिला है. वहां से चंद कदम दूरी पर ही गोंडा कोतवाली नगर क्षेत्र की एससीपीएम पुलिस चौकी भी है. अब सवाल इस बात का उठता है कि, यहां पर ही नर कंकाल क्यों मिला, क्या इसकी हत्या कहीं और करके नर कंकाल लाया गया, तो उस समय पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी हो, अगर नर कंकाल जिस युवक का मिला है जहां पर नर कंकाल मिला वहीं पर मौत हुई तो लोगों को इस बात की जानकारी पहले क्यों नहीं हुई? नर कंकाल मिलने पर ही जानकारी क्यों हुई? इन कई सवालों का जवाब पुलिस के पास भी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पूरी कार्रवाई में जुटी हुई है.


कंकाल की हुई पहचान


मृतक की पहचान उसके चप्पल और कपड़े के आधार पर थाना कटरा बाजार क्षेत्र नकही के रहने वाले प्रदीप कोरी के रूप में हुई है. मृतक प्रदीप कोरी के भाई व पिता का कहना है कि यह मेरे भाई का नर कंकाल है जो बीते 19 दिसंबर माह से ही घर से लापता था और घर से शहर में मजदूरी करने आया था उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे तो उसके तलाश की जा रही है. वहीं, जब मृतक प्रदीप कोरी अपने घर तक नहीं पहुंचा तो घर वालों ने थाना कटरा बाजार में इसकी गुमशुदगी 23 दिसंबर को दर्ज कराई थी. जब लगभग दो महीने नर कंकाल के रूप में पहचान होने पर, पूरे परिवार में मातम फैला है. फिलहाल परिजन का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.


डीएनए सैंपल भेजा जाएगा लैब


वहीं, पूरे मामले पर सीओ सिटी लक्ष्मी गौतम का कहना है कि एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास एक नर कंकाल मिला है. जिस पर पुलिस की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान भी हो गई है. जल्द ही डीएनए का सैंपल लैब के लिए भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें.


राम मंदिर निर्माण के लिये कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह आगे आईं, चंदे में दिये 51 लाख रुपये