कानपुर:  कानपुर में पुलिस ने दो शातिर मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर खाड़ी देशों में महिलाओं को भेजने का काम करते हैं. जहां उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जाता है. अच्छी नौकरी का झांसा देकर मानव तस्कर महिलाओं और युवतियों को फंसाते थे. पुलिस के मुताबिक उन्नाव और कानपुर की तकरीबन डेढ़ दर्जन महिलाएं खाड़ी देशों में बंधक हैं.


दर्जनों महिलाओं को भेज चुके हैं खाड़ी


क्राइम ब्रांच ने मानव तस्कर अतीकुर्रहमान और मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों तस्कर अब तक दर्जनों महिलाओं को खाड़ी के देशों में भेज चुके हैं. जिसके लिए इन्हें दिल्ली, मुंबई और कर्नाटक के एजेंटों से 30 से 50 हज़ार रुपए मिलते हैं. पिछले दिनों कर्नलगंज थाने में एक युवक ने अपनी पत्नी को ओमान से वापस लाने की गुहार लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. दरअसल इन दोनों मानव तस्करों ने उसकी पत्नी को ओमान में अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा दे वहां भेज दिया था. जबकि वहां उसे अस्पताल में नौकरी दिलाने के बजाय उसे काफिल नाम के एक शख्स को सौंप दिया गया. जो उससे घरेलू नौकर की तरह काम लेता. आरोप है कि वहां उसका मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया गया.


विदेश मंत्रालय को दी जानकारी


क्राइम ब्रांच के डीसीपी सरताज पाटिल का कहना है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय भारत सरकार और ओमान में भारतीय राजदूत से संपर्क किया है. उनके साथ पीड़िता को रिलीज कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने इन दोनों एजेंटों द्वारा भेजी गई अन्य महिलाओं और युवतियों के परिजनों से बात की. इसके अलावा वह महिलाएं जो खाड़ी के देशों से वापस आ चुकी हैं उनसे भी बात की. डीसीपी का कहना है कि, इनमें से कई महिलाओं ने भी यही बताया कि वहां पर उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया था. उन्होंने कहा कि, यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का बहुत ही गंभीर मामला है. इससे जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें.


Yogi Adityanath Corona Positive: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी