झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग बहनों को जिस शख्स ने 9 महीने पहले खरीदा था, उसने फिर से उन बच्चियों को उठा लिया था. गौरतलब है कि इन बच्चियों को रिश्तेदारों ने महज दो लाख रुपए में बेच दिया था. इसके बाद पुलिस ने बच्चियों को बरामद करके न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद न्यायालय ने दोनों बच्चियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद बच्चियों की मां ने कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपी 376 और पोक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है.
बेटे के बाद अब पिता ले गया लड़की को
इस मामले की जानकारी देते हुए झांसी के सीओ सिटी अवनीश गौतम ने बताया इन लड़कियों पहले भी दो बार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के टीला गांव ले जाया जा चुका है. इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों बच्चियों को बरामद कर परिवार के सुपुर्द कर दिया था. इसके साथ ही टीला निवासी बाबूलाल कुशवाहा के बेटे हरिशंकर को पुलिस ने 376 और पोक्सो एक्ट में जेल भेज दिया था. इस बीच मंगलवार की सुबह हरिशंकर का पिता बाबूलाल फिर से दोनों बहनों को घर से उठा ले गया. इसके बाद न्यायालय में दिए गए हलफनामे से दोनों बहनों की खरीद का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.
10 रुपये के स्टांप पर बनाया नाबालिग लड़की का बैनामा
कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसकी 15 वर्ष की बेटी को पास में रहने वाली उसकी रिश्तेदार ने शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में स्थित टीला गांव में बेच दिया था. बाकायदा 10 रुपए के स्टांप पर नाबालिग लड़की के माता-पिता के नाम के साथ लिखा है कि इस लड़की को ₹200000 के एवज में बिक्री की गई है. लड़कियों की बिक्री की ये घटना मई 2022 में हुई थी. इसकी जानकारी जब मां को हुई, तो उसने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने लगभग 1 माह बाद किशोरी को बरामद कर न्यायालय के माध्यम से मां के सुपुर्द कर दिया था. इसके चंद दिनों बाद ही बड़ी बहन अपनी छोटी बहन के साथ गायब हो गई थी. इसके बाद एक बार फिर से मां ने सगी बहन पर ही अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की ने शादी कर ली है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या दोनों लड़कियों से शादी हुई है. इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है.
पुलिस ने लड़कियों को जल्द बरामद करने का दिया आश्वासन
बीते दिनों पीड़ित मां ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि मंगलवार की आधी रात को चार पहिया वाहन उसके घर के बाहर आकर रुका और उसमें से कुछ लोग उतरे, जिन्होंने घर में घुसकर दोनों बहनों को जबरन गाड़ी में डाला और भाग गए. फिलहाल, पुलिस ने नया मुकदमा दर्ज कर लिया है और यह भी दावा कर रही है कि एक-दो दिन में लड़कियों की बरामदगी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः CM योगी आदित्यनाथ बोले- बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा सिद्धार्थनगर, काला नमक चावल पर कही ये बात