आगरा: कोरोना पर बड़ी खबर, एसएन मेडिकल कॉलेज में अगले हफ्ते शुरू होगा वैक्सीन ट्रायल
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू हो रहा है.
आगरा. कोरोना वायरस को लेकर यूपी के आगरा जिले से बड़ी खबर आई है. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से ट्रायल की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद अगले हफ्ते से ह्यूमन ट्रायल शुरू हो जाएगा.
18 से 55 साल तक के लोगों पर होगा ट्रायल ट्रायल के दौरान 18 साल से 55 साल के स्वस्थ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन से पहले इन लोगों को एक शपथ पत्र भी देना होगा. पहले ट्रायल के 14 दिन बाद इन्हें फिर वैक्सीन लगाए जाएगी. बतादें कि ट्रायल से पहले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर अन्य बीमारियों की जांच के बाद पहली डोज दी जाएगी. इस बीच डॉक्टर लोगोों की सेहत की मॉनिटरिंग करेंगे. इस दौरान देखा जाएगा कि उनमें कितनी एंटीबॉडी बन रही हैं. डॉक्टरों की टीम एक साल तक लोगों की मॉनिटरिंग करेंगे.
यूपी में कोरोना का हाल इससे पहले, गुरुवार को यूपी में संक्रमण के 3765 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में सात वाराणसी, छह कानपुर, पांच गोरखपुर जबकि बरेली और रायबरेली के चार-चार मरीज थे.
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 46,803 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं. संक्रमण से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 32,649 है जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 1587 लोगों की जान गई है. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्डों में 32,652 लोग हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: