दीवार दरकने से पटरी से उतरा हमसफर ट्रेन का डिब्बा, वाशिंग लाइन पर हुआ हादसा
यार्ड के वाशिंग लाइन में खड़ी करने के दौरान वाशिंग लाइन से सटी दीवार अचानक दरक गई। तब तक ट्रेन के पांच डिब्बे आगे निकल चुके थे। दीवार दरकने से अगला डिब्बा पटरी से उतर गया।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। इलाहाबाद जंक्शन के यार्ड में वाशिंग लाइन से सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस का डिब्बा डिरेल हो गया। हादसे का कारण यार्ड में पटरी से सटी दीवार के दरकने से हुआ। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजीनियरों की टीम के साथ तकनीकी स्टाफ वापस लाइन पर डिब्बे को लाने के प्रयास में जुटे रहे।
दरक गई दीवार
आनंद विहार से इलाहाबाद जंक्शन पर आने वाली हमसफर एक्सप्रेस रोज की तरह आज सुबह यहां पहुंची थी। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन को सुबह करीब साढ़े नौ बजे यार्ड ले जाया जा रहा था। यार्ड के वाशिंग लाइन में खड़ी करने के दौरान वाशिंग लाइन से सटी दीवार अचानक दरक गई। तब तक ट्रेन के पांच डिब्बे आगे निकल चुके थे। दीवार दरकने से अगला डिब्बा पटरी से उतर गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजीनियरों की टीम और तकनीकी स्टाफ भी पहुंचा और कार्य में जुट गया। दोपहर 12 बजे तक ट्रेन को वापस पटरी पर लाने में सभी जुटे रहे। अधिकारी दिशा निर्देश भी देते रहे। वाशिंग लाइन के बगल की दीवार के दरकने से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। जिसके जवाब जांच के बाद ही मिल सकेंगे।