Dengue in Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की नौगांव तहसील के पीपली घोसी गांव में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि, 100 से ज्यादा ग्रामीण डेंगू की चपेट में हैं और 400 से ज्यादा वायरल बुखार के प्रकोप में जी रहे हैं और इस गांव के लगभग 200 बच्चों की शिक्षा पर भी बढ़ती भयंकर बीमारी के कारण रोक लगा दी है. परिजन अपने बच्चों को भयंकर बीमारी के डर के कारण स्कूल जाने से रोक दिया है. जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और एसडीएम, सीएमओ को टीम के साथ गांव में तैनात किया गया है और हर घर से सैंपल लेने के और उपचार के बंदोबस्त कर दिए गए हैं.


100 से ज्यादा डेंगू के मरीज 


आपको बता दें कि, अमरोहा जिले के तहसील नौगांव के पीपली घोसी गांव में 100 से ज्यादा डेंगू से पीड़ित मरीज और 400 से ज्यादा वायरल बुखार की चपेट में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि, लगभग 50 ग्रामीणों का इलाज मेरठ हायर सेंटर में चल रहा है और लगभग 50 ही ग्रामीणों का जिला अस्पताल में चल रहा है और लोग घरों पर ड्रिप लगवाने को मजबूर हैं. क्योंकि डेंगू, का डर इस कदर बढ़ गया है कि, ग्रामीणों ने डर के मारे अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है. ऐसा ग्रामीणों ने बताया है और ग्रामीणों का कहना है कि, डेंगू और वायरल बुखार का बढ़ने का कारण गांव में भरे गंदे पानी की निकासी नहीं होने से यह फैला है. हालांकि, जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी सीएमओ सहित अपने कर्मचारियों के साथ जिला अधिकारी ने निरीक्षण किया और एसडीएम सीएमओ को हर घर से सैंपल लेने और दवाई पहुंचाने के आदेश दिए.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ आए ओम प्रकाश राजभर, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी जानकारी