देहरादून: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है. जबकि जनपद रुद्रप्रयाग 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम हुआ है. आज सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ये जानकारी दी. कोविड के खिलाफ राज्य भर में चल रहा वैक्सीनेशन अभियान अब अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता दिख रहा है. उत्तराखंड में बागेश्वर जनपद ने पहली डोज का अपना संपूर्ण लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.


सीएम ने दी अधिकारियों को बधाई


बागेश्वर के साथ-साथ पौड़ी जनपद के ख़िरसु ब्लॉक ने भी अपना लक्ष्य हासिल करते हुए पूरे ब्लॉक में पहली डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जनपद और ख़िरसु ब्लॉक के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, आगामी दोनों में राज्य के दूसरे जनपद भी प्रेरणा लेकर अपने यहां को भी वैक्सीन मिशन का काम पूर्ण करेंगे और सरकार को लक्ष्य भी मिला है कि, आगामी 4 महीने के भीतर राज्य में संपूर्ण वैक्सिनेसन किया जाय. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, राज्य में इस माह में केंद्र की तरफ से 19 लाख कोविड-19 वैक्सीन दी गई हैं और अगर इसी रफ्तार से राज्य को वैक्सीन मिलती रही तो राज्य अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेगा.


अफगानिस्तान में फंसे सभी लोगों को सकुशल वापस लाया जाएगा


साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड वासियों को लेकर चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, राज्य के फंसे हुए लोगों को लेकर उनके द्वारा एनएसए से बातचीत की गई है, जिसमे उनके द्वारा अफगानिस्तान में फंसे लोगों की सूची केंद्र को भेजी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि राज्य के सभी लोगों को सकुशल वापस राज्य में लाया जाए.


ये भी पढ़ें.


Varanasi News: सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने के मामले में दो पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड