(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Varanasi News: देव दीपावली पर्व पर वाराणसी एयरपोर्ट से हुआ सैकड़ों विमानो का आवागमन, इतने यात्रियों ने किया हवाई सफर
UP News: देव दीपावली के दौरान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तकरीबन 100 विमानो का आवागमन जनपद से दूसरे शहरों के लिए हुआ. 15 हजार से अधिक यात्री हवाई यात्रा कर वाराणसी पहुंचे.
Varanasi News: वाराणसी में आयोजित भव्य स्तर पर देव दीपावली को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक जनपद के गंगा घाट पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों ने वाराणसी एयरपोर्ट की मदद से हवाई यात्रा करते हुए काशी की देव दीपावली और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को दिखा. विशेष तौर पर वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए शहर और होटल तक पहुंचना उनके लिए काफी सुविधाजनक रहा. देव दीपावली पर्व के दौरान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तकरीबन 100 विमानो का आवागमन हुआ.
वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार- 15 नवंबर को देव दीपावली के दौरान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तकरीबन 100 विमानो का आवागमन जनपद से दूसरे शहरों के लिए हुआ. इसके अनुसार कुल 15000 से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर के माध्यम से यात्रा की. खासतौर पर वाराणसी एयरपोर्ट से शहर की बेहतर कनेक्टिविटी होने की वजह मात्र 15 - 20 मिनट में यात्री वाराणसी कार्यक्रम स्थल की तरफ पहुंचे.
देव दीपावली के दौरान ही आम यात्री के अलावा वीआईपी भी शहर में थे. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मेहमान देव दीपावली और अन्य कार्यक्रम के लिए भी काशी पहुंचे थे. वैसे लोकसभा चुनाव अथवा अन्य चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान ही इतनी संख्या में विमानो का आवागमन वाराणसी एयरपोर्ट से देखा जाता है, लेकिन अब त्योहार व सांस्कृतिक आयोजन के दौरान भी वाराणसी एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है.
एयरपोर्ट से रोड कनेक्टिविटी हुई बेहतर
बीते वर्ष में वाराणसी एयरपोर्ट से शहर की तरफ आने वाले सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. मात्र 15 से 20 मिनट में यात्री एयरपोर्ट से होते हुए शहर की तरफ पहुंचते हैं. इसके अलावा फुलवरियां फ्लाइ ओवर की मदद से भी एयरपोर्ट वाले मार्ग से होते हुए यात्री सीधा BHU कुछ ही देर में पहुंच जाते हैं. वाराणसी एयरपोर्ट से उतरकर सड़क मार्ग होते हुए लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर, प्रयागराज, चंदौली के लिए आवागमन करना अब यात्रियों के लिए बेहद आसान हो गया है.
ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में भू माफिया का गजब का खेल, फर्जी दस्तावेज के सहारे हड़पी गरीब की पुश्तैनी जमीन