उधम सिंह नगर: 2022 के चुनावी रण के लिए उत्तराखंड में अगर किसी राजनीतिक पार्टी ने अपनी तैयारियों को जमीनी स्तर पर उतारना शुरू कर दिया है तो वो आम आदमी पार्टी है. आम आदमी पार्टी ने इसी उद्देश्य को लेकर खटीमा ब्लॉक परिसर में सदस्यता अभियान चलाया. अभियान के तहत आम आदमी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के समक्ष सैकड़ों लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
आम आदमी पार्टी को जिताने का लिया संकल्प
आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में खटीमा, नानकमत्ता विधानसभा सहित चंपावत विधानसभा के बनबसा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, साथ ही आम आदमी पार्टी को आने वाले चुनाव में जिताने का संकल्प भी लिया.
जनता कांग्रेस और बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ को संबोधित प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है. आवाम आने वाले 2022 के चुनाव में 'आप' को बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है. प्रदेश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में उत्तराखंड का आम जनमानस दिल्ली में आम आदमी पार्टी के शासन से प्रभावित होकर 'आप' का दामन थाम रहा है. मोहनिया ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अगर राज्य में कोई राजनीतिक दल उत्तराखंड गठन के सपनों को साकार कर सकता है तो वो आम आदमी पार्टी ही है.
जनता को 'आप' पर विश्वास है
मीडिया से बात करते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 के चुनाव को लेकर सीएम के चेहरे और मुद्दों को आम जन के सामने रखेगी. उन्होंने कहा कि आम पार्टी आगामी चुनाव को लेकर चेहरा और मुद्दों दोनों को आवश्यक मानती है. इसलिए, पार्टी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा और मुद्दों को लेकर ही मैदान में आम जनता के सामने आएगी. उन्होंने कहा को जनता को विश्वास है कि आम आदमी पार्टी ही अब जनता की भावनाओं पर प्रदेश में खरा उतर सकती है. उत्तराखंड की जनता को आम आदमी पार्टी पर विश्वास है.
ये भी पढ़ें: