प्रयागराज, एबीपी गंगा। मोदी राज में ट्रेनिंग पाकर अपने पैरों पर खड़े हुए अल्पसंख्यक समुदाय के दस्तकारों और शिल्पकारों ने संगम नगरी प्रयागराज में हुनर हाट लगाया हुआ है। इस हुनर हॉट का औपचारिक उद्धाटन आज मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित इस हुनर हॉट में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अकलियत के तीन सौ के करीब दस्तकारों और शिल्पकारों ने अपने स्टाल लगाए हुए हैं। इसमें देश के अलग अलग राज्यों के हस्तनिर्मित सामानों के साथ ही कपड़ों व खाने पीने के लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं।


दस दिनों के इस मेले का मकसद अल्पसंख्यक हुनरमंदों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका देना है। हुनर हाट में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज के सांस्कृतिक केंद्र कैंपस में लगे इस हुनर हाट में अलग अलग राज्यों की लोककलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जा रहे हैं। उद्धाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ ही यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद थे।


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए देश भर में सौ से ज़्यादा हुनर हब तैयार किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। यह प्रस्ताव पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर तैयार किये गए थे। इसके तहत अकलियत के लोगों को विभिन्न रोजगारपरक कार्यक्रमों की ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने की भी कोशिश की जाएगी। पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को अपने दूसरे कार्यकाल की सौ दिनों की प्राथमिकताओं में शुमार किया था। सौ से ज़्यादा हुनर हब को मंजूरी देकर उन्होंने अपने वायदे को पूरा कर दिया है। हुनर हाट में जहां लोग देश के अलग अलग हिस्सों के स्टाल पर जमकर खरीददारी कर रहे हैं तो वहीं खान पान के लजीज व्यंजनों के स्टालों पर भी खूब भीड़ लगी रहती है।