अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एसएसपी कार्यालय पर शनिवार को अचानक एक दंपत्ति ने न्याय न मिलने की दलील देते हुए मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. जैसे ही उन्होंने तेल की कैन निकाली एसएसपी कार्यालय पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तत्काल हरकत में आए और दंपति से मिट्टी के तेल की कैन छीन ली. पुलिस ने दंपत्ति को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.


दरअसल, अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव लोहगढ़ का रहने वाला सुरजीत हरियाणा के बल्लभगढ़ में काम करता था। लॉकडाउन होने के बाद वह अलीगढ़ अपने गांव वापस आ गया था. गांव में उसका अपने पिता और भाइयों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि पिता ने उसको संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया. इसके बाद सुरजीत की पत्नी लता ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का मामला थाना अतरौली में दर्ज करा दिया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.


सुरजीत और उसकी पत्नी को लगा कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी को लेकर सुरजीत अपनी पत्नी लता के साथ मिट्टी के तेल का कैन लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंच गया. जैसे ही उन्होंने एसएसपी कार्यालय कैंपस में मिट्टी के तेल की कैन निकाली वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी. सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल दंपत्ति के हाथ से मिट्टी के तेल की कैन छीन ली. दोनों को पकड़कर एसएससी के सामने पेश किया. एसएसपी ने पूरे मामले पर दोनों को समझाया और उसके बाद पुलिस हिरासत में महिला थाने भेज दिया. महिला का आरोप है कि उसको न्याय नहीं मिल रहा है. वह कई बार पुलिस के चक्कर लगा चुकी है.



वहीं, पूरी घटना पर अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया के पूरा मामला थाना अतरौली में लोहगढ़ गांव पड़ता है. गांव का रहने वाला सुरजीत सिंह बल्लभगढ़ में काम करता था. वह अपने गांव आया था. इसका अपने परिवार में जमीन को लेकर विवाद था. पिता जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे थे. इसे लेकर सुरजीत की पत्नी ने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत थी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी को लेकर दंपत्ति ऑफिस आए थे. लेकिन, अचानतक तेल की कैन निकालकर सुसाइट अटैम्पट किया. इस तरह की हरकत कोई करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



औरैया: किसान बेटे और मां ने जहर खाकर की आत्महत्या, फसल में नुकसान की वजह से आर्थिक तंगी से था परेशान