UP News: बरेली में ठेकेदार ने लाइसेंसी पिस्टल से की पत्नी की हत्या, खुद को भी मारी गोली, जांच जारी
Bareilly News: बरेली में ठेकेदार ने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.
UP Crime: यूपी के बरेली में दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक ठेकेदार ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एक साथ दो लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही पुलिस मौत कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पूरा घटना बारादरी थाना क्षेत्र के सबसे पॉस कॉलोनी ग्रीन पार्क की है.
जानकारी के मुताबिक बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाले आलोक तोमर और ऋतु तोमर के घर पर दोपहर में काम करने वाली नौकरानी पहुंची तो गेट न खुलने से उसने अन्य लोगों को जानकारी दी. उसके बाद कमरे की खिड़की को तोड़ा गया तो आलोक तोमर और पत्नी ऋतु तोमर के शव बेड पर पड़े थे. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. आलोक तोमर की दाईं कनपटी पर और ऋतु की गर्दन में गोली लगने का निशान था. फोरेंसिक टीम ने सभी तथ्यों की जानकारी इकट्ठी की.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों का कहना है प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. इसमें पहली गोली पत्नी को मारी गई है उसके बाद आलोक तोमर के गोली लगना पाया गया इसके अलावा भी सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के घरवालों की तरफ से जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. खबर है कि आलोक कासगंज में तैनात सीओ विजय राणा के रिश्तेदार थे. आलोक का बहेड़ी में फार्म हाउस भी है. उनके कोई संतान नहीं थी. बताया गया है कि अलोक के पिता की मौत पहले हो चुकी थी और कोरोना काल में उनके छोटे भाई की मौत भी हो गई थी, जिस वजह से वे हताश थे.
ये भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी के लिए बड़ी सौगात, रक्षाबंधन से ठीक पहले ऐलान, लोगों को मिलेगी राहत