कुशीनगर: पति-पत्नी की सनसनीखेज हत्या से पूरा कुशीनगर दहल उठा है. घर में सो रहे अधेड़ दंपत्ति की अपराधी किस्म के एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से रेतकर हत्या कर दी. आरोप है कि दंपत्ति की हत्या पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज मुकदमे में गवाही को लेकर की गई है. जिसकी हत्या हुई है वो हत्यारे के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में गवाह थे. हत्यारा अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था.


परिवार को दे रहा था धमकी
जेल से रिहा होकर आने के बाद से ही हत्यारा परिवार को धमकी दे रहा था कि अगर उसके खिलाफ गवाही दी गई तो वो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देगा. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को भी लिखित रूप से की थी. लेकिन, पुलिस ने केवल 151 में आरोपी का चालान कर छोड़ दिया.


पुलिस पर लापरवाही के आरोप
सोमवार को थाने से लौटने के बाद आरोपी ने देर रात अधेड़ दंपत्ति की हत्या कर दी. मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी धमकी दे रहा है कि क्या हो जाएगा अगर एक और हत्या कर दूंगा..कुछ दिन कर जेल में रह लूंगा..पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.


गवाहों पर दबाव बना रहा था हत्यारा
कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के सियरहा टोला निवासी बुधन गाव में रामशंकर के साथ की गई एक हत्या के मुकदमे में गवाह थे. रमाशंकर उस मामले में जेल चला गया और जेल से छूटकर आने के बाद गवाहों पर दबाव बनाने लगा कि गवाही बदल दो. इस बात को लेकर कई बार उसने बुधन को धमकी भी दी थी. धमकी की शिकायत पुलिस से भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.


वारदात को अंजाम देने के बाद हुआ फरार
चार दिन पहले जब रामशंकर धमकी दे रहा था तो उसका वीडियो किसी ने बना लिया. जब बुधन ने इसकी शिकायत लिखित रूप से पुलिस से की तो पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया. सोमवार को थाने से लौटकर आने के बाद रमाशंकर बुधन के परिवार को खोज रहा था. इसी बीच देर रात वो बुधन के घर गया और धारदार हथियार से गला रेतकर दंपति की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.


ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. आरोप है कि मौके पर पहुचीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लाठीचार्ज का जो आरोप लगा है उसकी जांच कराई जाएगी. पहली प्राथमिकता अभियुक्त की गिरफ्तारी है. उसके लिए टीम बनाई गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:



हाथरस पीड़िता का रात में क्यों किया गया अंतिम संस्कार? यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताई वजह


उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ी रफ्तार, जानें- क्या है प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती