जालौन: फांसी के फंदे से लटके मिले पति-पत्नी, दो से तीन दिन पुराना है शव, जांच में जुटी पुलिस
जालौन जिले में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घरेलू कलह की बात भी सामने आई है.
![जालौन: फांसी के फंदे से लटके मिले पति-पत्नी, दो से तीन दिन पुराना है शव, जांच में जुटी पुलिस husband and wife suicide in jalaun uttar pradesh ann जालौन: फांसी के फंदे से लटके मिले पति-पत्नी, दो से तीन दिन पुराना है शव, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/27021147/dead.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार को एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. जिसमे एक दम्पत्ति के शव घर के अन्दर कमरे में फांसी पर लटकते हुये मिले. दंपत्ति के शव करीब 2 से 3 दिन पुराने हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कस्वा माधौगढ़ के मोहल्ला लक्षमणपुरा अम्बेडकरनगर की है. जहां पर सोमवार को पति-पत्नी के शव घर के अन्दर पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकते मिले. शवों से बदबू आ रही थी. मामले की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों के होश उड़ गये. कमरे में पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटक रहे थे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
फंदे पर लटकते मिले शव वहीं, मृतक दम्पत्ति के पुत्र ने बताया कि उसकी पिता से 3 दिन पहले बात हुई थी. इसके बाद न ही उसकी बात हुई और न ही वो दिखाई दिए. सोमवार को जब भाई की पत्नी घर की सफाई करने गई तो दोनों फांसी के फंदे पर लटकते हुये मिले.
घरेलू कलह की बात सामने आई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लक्षमणपुरा में पति और पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटकते हुये मिले हैं. शव करीब 2 से 3 दिन पुराने हैं जिनका पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो घरेलू कलह की बात भी सामने आई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:
मेरठ: क्या अलादीन का चिराग दिखाकर की जा सकती है करोड़ों की ठगी, कुछ सोचने से पहले पढ़ें ये खबर
ऑनलाइन सेल में बुक किया मोबाइल फोन, डिब्बा खोला तो निकला कपड़े धोने का साबुन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)