Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के विजयीपुर गांव में पत्नी के कथित अवैध संबंधों के शक में पति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. दरअसल सुरयावा के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि विजयीपुर निवासी श्याम लाल गुप्ता (28) की पत्नी पिछले छह महीने से अपनी मां के घर गई हुई है. वहीं श्याम लाल उससे फोन पर बात करता रहता था. इधर इस बीच उसने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था.


फोन नंबर व्यस्त आने से हुआ विवाद
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीती रात शराब के नशे में श्याम लाल ने पत्नी को फोन लगाया जो काफी देर तक व्यस्त मिला. इसके बाद उसने जब पत्नी से इसका कारण पूछा तो उसकी पत्नी ने मुंबई में अपने पिता से बात करने की बात कही. पांडेय ने बताया कि श्याम लाल ने अपने ससुर से इस संबंध में जानकारी ली तो उसके ससुर ने बेटी से बात करने की बात को नकार दिया. इसके बाद आधी रात को श्याम लाल और उसकी पत्नी के बीच फोन पर खूब विवाद हुआ.


फांसी से लटका मिला शव
प्रभारी निरीक्षक ने बताया आज सुबह श्याम लाल का कमरा अंदर से बंद होने और काफी देर तक नहीं खुलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ दिया, जहां श्याम लाल फांसी से लटका मिला. पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Crime News: छात्रा ने शिक्षक पर लगाया अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का आरोप, जमकर हुआ हंगामा


Padma Shri छुटनी देवी की कहानी: कभी डायन बताकर हुए बेहिसाब जुल्म, आज 'वीरांगना' के रूप में है पहचान