Jhansi Crime News: झांसी में एक युवक ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके महिला के पति ने थाने में जहर खाया है. पीड़ित पति का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उसकी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल वायरल किया है. जब वह इसकी शिकायत लेकर शाहजहांपुर थाने पहुंचा तो दरोगा इस मामले पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा था.


पूरा मामला झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का है. जहां गांव का ही एक युवक पीड़िता पति के साथ राजस्थान में काम करता था, तभी आरोपी युवक पुष्पेंद्र ने उनके घर में छुपकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली. आरोपी ने वीडियो में से पति का हिस्सा काटकर सिर्फ पत्नी का वीडियो वायरल कर दिया, जिससे पूरे गांव में उनकी बदनामी हो रही थी. पीड़ित दंपती ने तीन दिन पहले शाहजहांपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 


दंपती ने दरोगा पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
आरोप है कि दरोगा ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा दंपती पर आरोपी के साथ राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा. पीड़ित दंपति के आरोप लगाया है कि शनिवार को पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना में लाई थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. उल्टा ही दरोगा पीड़ित दंपति पर आरोपी से राजीनामा का दबाव बना रहे थे. इतना ही नहीं जो उसके मोबाइल में सबूत था वह भी मोबाइल से डिलीट कर दिया. इस पूरी घटना से हताश होकर पति ने थाने के अंदर ही जहर खा लिया. युवक के जहर खाते ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस उसे तुरंत मोंठ सीएचसी ले गई, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.


एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि, शाहजहांपुर थाने में एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसने अपने पड़ोसी पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था. इस संबंध में थाना शाहजहांपुर में अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


पति ने थाने में खाया जहर
इसके बाद 3 से 4 घंटे के बाद थाना पुलिस को पता चला कि महिला और उसका पति थाने में आए हैं, और पति ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति को आनन-फानन में मोठ सीएचसी में भर्ती करवाया, जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. उनकी स्थिति अब सामान्य बनी हुई है. इस पूरे मामले की जांच मोठ सीओ को सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढे़ं: UP Weather Today: आज यूपी के मौसम का हाल, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 48 घंटों में और गिरेगा पारा