(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardoi News: रक्षाबंधन पर मायके जाने के लिए हुआ विवाद, पति ने काटी पत्नी की नाक
Hardoi Today News: हरदोई में एक पति और पत्नी ने केवल इसलिए विवाद हो गया क्योंकि पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायके जाना चाहती थी. महिला इसके लिए काफी जिद की, लेकिन पति नहीं जाने की बात पर अड़ गया.
Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की नाक को दांत से काट लिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. हरदोई की कोतवाली देहात क्षेत्र में रक्षाबंधन में पत्नी के मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था. पति के नाक काटा जान से पत्नी बेहोश हो गई. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के गांव बनियानी पुरवा अनीता पत्नी राहुल रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके जाने के लिए कह रही थी, लेकिन उसके पति राहुल ने उसे मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में पहले बहस हुई. बहस के दौरान राहुल गुस्से में आ गया और उसने किसी धारदार हथियार से अपनी पत्नी अनीता की नाक काट ली और फिर वहां से फरार हो गया.
पति ने काटा पत्नी की नाक
परिजनों ने अनीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ रेफर किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों ने बताया कि महिला अपने भाई को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधना चाहती थी. इसलिए वह मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसका पति उसे मायके नहीं जाने देना चाह रहा था, जिससे दोनों के बीच लड़ाई हो गई और गुस्सा में आकर पति ने पत्नी की नाक को काट लिया.
पत्नी को किया गया लखनऊ रेफर
हरदोई के बनियानी पुरवा गांव के निवासी राहुल और उसकी पत्नी अनीता के बीच रक्षाबंधन पर मायके जाने का विवाद इतना बढ़ गया कि अब अनीता लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती है. ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया गया है. पहले उसे हरदोई के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उसकरी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
(हरदोई से रंजीत सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Politics: उपचुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की रणनीति की काट ले आए सीएम योगी, उठाया ये मुद्दा