Bareilly Triple Talaq: ट्रिपल तलाक पर भले ही कानून बन गया है लेकिन उसके बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है जहां महिला को पहले मारा पीटा गया और फिर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर जिंदगी भर का रिश्ता खत्म कर दिया.  


मांगा जा रहा था दहेज
पीड़ित महिला का नाम परवीन है और इनका डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी है. परवीन के पति ने तीन बार तलाक बोलकर हमेशा-हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दिया. फरीदपुर निवासी परवीन की शादी कैंट के बुखारा के आजाद के साथ हुई थी. परवीन का आरोप है कि दहेज के लिए उसे ससुराल में यातनाएं दी जाती थी. उससे बाइक और दो लाख रुपये की दहेज में मांग की जा रही थी. 


बेरहमी से की पिटाई 
परवीन का कहना है कि उनके पिता गरीब हैं और वो इतना पैसा नहीं दे सकते. जिसके बाद परवीन को उसके पति आजाद और ससुराल वालों ने बेरहमी से मारा पीटा और फिर पति ने तलाक-तलाक-तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. आजाद को अपने डेढ़ साल के बच्चे पर भी तरस नहीं आया और उसने पत्नी को धक्के देकर घर से निकाल दिया. 


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 
परवीन का कहना है उसे इंसाफ चाहिए और तीन तलाक देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, इस मामले में कैंट थाने में परवीन के पति समेत 5 लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा और ट्रिपल तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 


सामने आया हाईप्रोफाइल मामला
वहीं, बरेली में ट्रिपल तलाक का एक हाईप्रोफाइल मामला भी सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में आईडीएसपी के प्रभारी डॉ मीसम अब्बास ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं डॉ मीसम अब्बास ने किला थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के मौलाना शमशुल हसन के जरिए तलाक का नोटिस भिजवाया है. डॉ मीसम अब्बास के दो बच्चे एक लड़का 16 साल का और एक लड़की 18 साल की है. इस मामले में एडीजी के आदेश पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.  


कानून को दिखा रहे ठेंगा
फिलहाल, ट्रिपल तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लोग अभी भी तीन तलाक कानून को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे है और शरीयत के आधार पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर जिंदगी भर का रिश्ता खत्म कर दे रहे हैं. 



ये भी पढ़ें:  


Congress Meeting: कानपुर में हुई अहम बैठक, लोगों की समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस 


Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कासगंज में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च