बलिया, एजेंसी। बलिया जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कनीज फात्मा नाम की महिला ने रविवार को बलिया नगर कोतवाली में अपने शौहर महताब आलम पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड निवासी महताब आलम से उसका साल 2004 में निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिये उसका उत्पीड़न करने लगे।
कनीज का कहना है कि 23 जून 2019 को उसके शौहर और ससुराल के अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में उसने बांसडीह कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला सिविल कोर्ट से होते हुए मध्यस्थता केन्द्र में पहुंचा।
कनीज का आरोप है कि पिछली तीन सितम्बर को वह अपने दो बच्चों के साथ मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में अदालत आयी थी। न्यायालय से बाहर निकलने के दौरान उसके शौहर महताब सरेआम उसके साथ गाली-गलौज की और तीन तलाक दे दिया।
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।