दहेज नहीं मिला तो शौहर ने पहली बीवी को दिया तलाक, फिर कर लिया दूसरा निकाह
दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो हमीरपुर में शौहर ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक देने को बाद शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया। पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
हमीरपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला को उसके शौहर ने तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद शौहर ने पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया और फिर दूसरा निकाह कर लिया। मामले में पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
पूरा मामला है हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र का है। यहां माचा गांव निवासी वाहिद अली ने अपनी बेटी सय्यदा बानो का निकाह जून 2014 में परछा निवासी शकील अहमद से किया था। निकाह के ही चंद दिनों बाद ही ससुराल में दहेज की मांग को लेकर मारपीट और बदसलूकी शुरू कर दी गई।
विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकीन कोई नतीजा नहीं निकला और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए सय्यदा बानो को घर से निकाल दिया। सय्यदा अपने पिता के घर रहने लगी, इसी बीच पति ने दूसरा निकाह कर लिया और एक दिसम्बर 2019 में उसने सय्यदा बानो को तलाक दे दिया। अब सय्यदा ने पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।