कुशीनगर, एबीपी गंगा। कुशीनगर में अहसान फरामोशी की इंतहा तो देखिये कि जिस सास ने अपना घर गिरवी रखकर दामाद को कमाने के लिए विदेश भेजा उसी दामाद ने विदेश से लौटने पर ससुराल जा कर उसकी बेटी को तीन तलाक दे दिया। दामाद के मुंह से निकला तीन तलाक शब्द सुनकर ऐसा लगा जैसे उसके ऊपर आफत टूट पड़ी हो। अपनी बेटी के सुनहरे जीवन का ख्वाब देख रही मां के आंखों से आंसू बहने लगे।


शौहर का विदेश से लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही अफसाना का तो जैसे सबकुछ उजड़ गया। पिता की मौत के बाद मां के साथ जिल्लत भरी जिंदगी जी रही अफसाना ने अपने शौहर के विदेश से आकर साथ रहने का जो ख्वाब संजोया था वह चकनाचूर हो गया। अफसाना के शौहर ने घर लौटने से पहले ही दूसरी महिला से निकाह किया और फिर सुसराल में जाकर उसे तीन तलाक दिया।



इतना ही नहीं शौहर ने अफसाना के पास से उसका बेटा भी छीन लिया। पति से धोखा खा चुकी और बेटे की जुदाई से गमगीन अफसाना के पास पुलिस की सहायता लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। अफसाना ने सेवरही थाने में अपना हक पाने के लिए गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने पहले तो उसे टरका दिया लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो दस दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अब कानून के हिसाब से पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है।