बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक महिला की पति गुलफाम कहीं बाहर रहता था और ईद से एक दिन पहले ही लौटा था. रात के वक्त किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया जिसके बद पति गुलफाम ने नुकीले हथियार से पत्नी के दिल पर वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. वारदात के दौरान शोर होने पास ही सो रहे बच्चे जग गए और शोर मचा दिया.


परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पति ने नुकीले हथियार से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है. मृतका की बहन का कहना है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. दो दिन पहले भी लड़ाई में मृतका का मोबाईल तोड़ दिया गया था और उसके बाद बीती रात उसकी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई.



पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि वारदात के बारे में जानकारी मिली है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.