मामूली विवाद में पति ने पत्नी की तवे से पीट पीटकर ले ली जान, जेठ-जेठानी पर परिजनों ने लगाया संगीन आरोप
मेरठ में सामने आए एक सनसनीखेज मामले में पति ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
मेरठ: मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुधवार को मृतका के परिजनों ने हंगामा करते हुए पति सहित तीन ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दस साल पहले हुई थी शादी
आपको बता दें कि, देर रात गढ़ रोड स्थित गोल्फ लाइन कॉलोनी में रहने वाले सुनील ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी रजनी की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आरोपी फरार था. उधर, मंगलवार देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बुधवार को मृतका के परिजन भावनपुर थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि रजनी की शादी लगभग 10 साल पहले जेपी नगर के हसनपुर गांव निवासी सुनील के साथ हुई थी.
मृतका के परिजनों ने पति समेत जेठ,जेठानी पर लगाया आरोप
मृतका के परिजनों ने उसके पति सुनील सहित जेठ और जेठानी पर अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया. मृतका के परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. एसपी क्राइम राम अरज ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें.
मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये विश्व हिंदू परिषद चलाएगी महाअभियान, चार लाख कार्यकर्ता जाएंगे घर घर