गोरखपुर, एबीपी गंगा। पांच महीने पहले हुई महिला की हत्‍या खुद पति ने की थी और उसने पुलिस को पत्‍नी की दुष्कर्म के बाद हत्‍या की झूठी कहानी बताकर पांच माह तक गुमराह करता रहा। युवक ने पुलिस को झूठी कह‍ानी बताते हुए कहा था कि तीन युवक संत निरंकारी भवन में आए और उसकी पत्‍नी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्‍या कर फरार हो गए। पुलिस अंधेरे में इधर-उधर हाथ-पांव मारती रही। लेकिन, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने के बाद उसने जब युवक पर सख्‍ती की, तो वो टूट गया और पत्‍नी के चरित्र पर शक और विवाद के बाद हत्‍या की बात कुबूल कर ली।


एसपी नार्थ अरविन्‍द कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र के संत निरंकारी भवन में सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ का रहने वाला गोविन्‍द पत्‍नी रेखा के साथ रहता था। बीते 31 दिसंबर की रात वहां पर रेखा की हत्‍या हो गई। रेखा की हत्‍या लाठी-डंडे से चोट के कारण हुई थी। दूसरे दिन सुबह उसके पति गोविन्‍द ने थाने पर पहुंचकर पुलिस को बताया कि तीन युवक निरंकारी भवन का गेट फांदकर अंदर आ गए। उन्‍होंने पत्‍नी रेखा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्‍या कर दी। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। उसके बाद भी पुलिस पांच माह तक गोविन्‍द की बातों के जाल में फंसकर अंधेरे में तीर चलाती रही।



झूठी कहानी बनाकर करता रहा गुमराह


पुलिस को जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो उसने गोविन्‍द से सख्‍ती के साथ पूछताछ की। उसने खुद पत्‍नी की हत्‍या की बात कुबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि पत्‍नी रेखा उसके साथ रोज झगड़ा करती थी। इसके साथ ही उसे पत्‍नी के चरित्र पर शक भी था। घटना की रात उसने फिर गोविन्‍द के साथ झगड़ा किया। इस दौरान ही उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। घटना के दौरान ही उसे सिर में चोट लगने के कारण खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई। खुद को पुलिस से बचाने के लिए उसने झूठी कहानी रच दी और पुलिस को पांच माह तक गुमराह करता रहा।


इसके पहले उसने पुलिस को झूठी कहानी बताई थी कि 31 दिसम्बर वो और पत्‍नी रेखा अलाव ताप रहे थे। तभी तीन लोग गेट कूदकर अंदर आ गए। तीनों ने शराब पी रखी थी। उन लोगों ने पहले उसे मारा और हाथ-पैर बांधकर पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 323 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।